देवरिया में चार घरों में लगी आग, एक बालक जिंदा जला
देवरिया थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर मलिकाना गांव में रविवार की देर शाम आग लगने से चार घर जल गये़ इस दौरान घर में गहरी नींद में सो रहा जितेन्द्र खलीफा का आठ वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार जिंदा जल गया.
रामचंद्रपुर मलिकाना गांव में घटना के समय सो रहे थे लोग दो बुरी तरह झुलसे, अगलगी में दर्जनभर मवेशी जलकर मरे प्रतिनिधि, पारू देवरिया थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर मलिकाना गांव में रविवार की देर शाम आग लगने से चार घर जल गये़ इस दौरान घर में गहरी नींद में सो रहा जितेन्द्र खलीफा का आठ वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार जिंदा जल गया. वहीं जितेन्द्र (35) और उसकी मां सुगंधी देवी (55) बुरी तरह झुलस गये़ सभी घर फूस व एस्बेस्टस के बने थे. अगलगी में दर्जनभर मवेशी भी जलकर मर गये. घटना की सूचना पर देवरिया थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए और घायल को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. घटना की सूचना पर अग्निशामक दल मौके पर पहुंच कर आग बुझायी. आग जितेन्द्र के अलावा फूलबाबू खलीफा, धर्मेन्द्र खलीफा और सचिन्द्र खलीफा के घर में लगी़ घटना में छह लाख रुपये की संपत्ति जलने का अनुमान ग्रामीण लगा रहे हैं. दामाद पर आग लगाने का आरोप पीड़ित परिवार अपने दामाद पर आग लगाने का आरोप लगा रहे हैं. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह मारपीट कर सभी को जख्मी करने के बाद रामचंद्रपुर मलिकना गांव छोड़कर भाग गया था. शनिवार की रात उसे बाइक से गांव में घूमते देखा गया था. वहीं नेकनामपुर पंचायत के मुखिया कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि अग्निपीड़ित अपने रिश्तेदार पर आग लगाने का आरोप लगा रहे हैं. देवरिया थानाध्यक्ष रामविनय कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से आवेदन दिये जाने पर पुलिस कार्रवाई करेगी. बताया कि खलीफा परिवार गांव के एक कोने पर चंवर में घर बनाकर रह रहा है. वहां बिजली की व्यवस्था नहीं है़