जैतपुर थाना के वरदाहां मुसहर टोला में देर रात हुई घटना प्रतिनिधि, सरैया जैतपुर थाना क्षेत्र की गोपीधनवत पंचायत के वरदाहां मुसहर टोला में सोमवार की देर रात चार घरों में आग लग गयी़ घटना में एक दर्जन बकरी, मुर्गा, अनाज, कपड़ा सहित अन्य सामान जल गये़ इसमें लगभग चार लाख रुपये की संपत्ति जलने का दावा किया गया है़ मुखिया पति सह पैक्स अध्यक्ष प्रमोद सिंह व समाजसेवी विनय यादव ने बताया कि अगलगी का कारण पता नहीं चल सका है़ घटना में वरदाहां मुसहर टोला निवासी महंगू मांझी के पुत्र महेंद्र मांझी, दीना मांझी की पत्नी मंजू देवी, विनोद मांझी की पत्नी संजू देवी और दीना मांझी के पुत्र रमेश मांझी के घर जल गये. अगलगी के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी़ वहीं थानाप्रभारी ने चार थानाें की फायर ब्रिगेड टीम भेजी, जिसके बाद आग पर काबू पाया. वहीं सीओ अंकित कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी के प्रतिवेदन के आधार पर सरकारी सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है