चार घरों में लगी आग, लाखों की संपत्ति राख

मकसूदपुर पंचायत के डुबरवन्ना गांव में मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे अचानक आग लगने से चार लोगों के घर जल गये़ घटना में चार परिवार चंद्रदेव पासवान, नीलम देवी, बिंदा पासवान व सुमन देवी के घर जल गये.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 9:26 PM

मीनापुर: मकसूदपुर पंचायत के डुबरवन्ना गांव में मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे अचानक आग लगने से चार लोगों के घर जल गये़ घटना में चार परिवार चंद्रदेव पासवान, नीलम देवी, बिंदा पासवान व सुमन देवी के घर जल गये. बताया जा रहा है कि आग में सभी लोगों के घर समेत नगदी, कपड़ा, मोबाइल, अनाज, कागजात आदि सब कुछ जल गये. पीड़ितों के पास रहने के लिए न तो घर है और न ही खाने के लिए अनाज बचा है. ऐसे में लोगों का बुरा हाल हो गया है. मुखिया वरुण सरकार और राजस्व कर्मचारी कृष्णकांत पंडित ने घटनास्थल पर जाकर इसकी सूचना मीनापुर सीओ को दे दी है. स्थानीय जनवितरण प्रणाली दुकानदार को सूचित करते हुए राशन उपलब्ध करवाने को कहा गया एवं अंचल से पॉलीथिन दिलवा दिया गया है. साथ ही सरकारी अनुदान जल्द से जल्द दिलवाने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version