करजा थाना क्षेत्र के भटौना लहरिया चौक के समीप की गयी कार्रवाई बदमाशों के पास से लोडेड पिस्तौल, दो कारतूस, दो बाइक आदि जब्त प्रतिनिधि, मड़वन करजा थाना क्षेत्र के भटौना लहरिया चौक के समीप से पुलिस ने अपराध की साजिश रचते चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया़ इस दौरान एक बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा़ तलाशी के दौरान चारों के पास से एक देसी पिस्तौल, दो कारतूस, दो डायगर, दो मोबाइल व दो पल्सर बाइक बरामद की गयी़ मामले को लेकर थानाध्यक्ष सुनील कुमार यादव के बयान पर करजा थाने में चार गिरफ्तार व एक फरार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है़ गिरफ्तार बदमाशों की पहचान करजा थाना क्षेत्र के मड़वन निवासी 19 वर्षीय नितेश कुमार, 20 वर्षीय रंजीत सहनी, 24 वर्षीय प्रवीण कुमार और 19 वर्षीय बादल कुमार के रूप में हुई है़ वहीं फरार बदमाश करजा थाना क्षेत्र के मड़वन निवासी अंशु कुमार है़ बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश मड़वन भटौना रोड में लहरिया चौक के समीप जमा है़ इसके बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की, जहां से पुलिस की गाड़ी देखते ही दो बाइक पर सवार पांच बदमाश भागने की कोशिश करने लगे, जिसे चार को पुलिस ने पकड़ लिया़ वहीं एक बदमाश फरार हो गया़ इसके बाद चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले आयी और पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि बरामद पिस्टल फरार बदमाश अंशु कुमार का है़ वे लोग घटना को अंजाम देने के लिए एक जगह एकत्रित हुए थे़ थानाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर गिरफ्तार बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है़ वहीं फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है