प्रतिनिधि, औराई थाना क्षेत्र के सरहंचिया गांव में रविवार की देर शाम शराब के नशे में तीन लोगों ने तीन महिला समेत एक पुरुष के शरीर पर तेजाब फेंक दिया, जिससे चारों जख्मी हो गये़ साथ ही एक महिला के सिर पर लोहे के रॉड से मार दिया, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गयी है़ घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है़ परिजनों ने बताया कि विजय साह, राधेश्याम साह व मुनचुन साह नशे में धुत होकर गांव के ही शांति देवी पति चुल्हाई साह के साथ गाली-गलौज व मारपीट शुरू कर दी. इसी बीच बचाने आये लोगों पर तेजाब फेंक दिया़ घटना में शांति देवी का सिर फट गया, जिससे उसके सिर में सात टांके लगे है़ वहीं दिलीप साह की दोनों आंख पर तेजाब के छीटें पड़े है़ं इंद्रासन देवी, आरती देवी पर भी तेजाब फेंका गया है़ सभी का एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है़ फिलहाल सभी खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. दारोगा रौशन मिश्रा ने बताया कि एसकेएमसीएच में ही पीड़ितों का बयान दर्ज हुआ है, जबकि वरीय अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण किया है. मामले की जांच की जा रही है़ नोट- एसकेएमसीएच से देखवा लेने का कष्ट करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है