9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बाइक की टक्कर में चार सवार गंभीर रूप से जख्मी

सरैया थाना क्षेत्र में सरैया-तुर्की पथ पर मंगलवार की शाम बहिलवारा एतवार बाजार पर दो बाइक की टक्कर में तीन पुरुष और एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र में सरैया-तुर्की पथ में मंगलवार की शाम बहिलवारा एतवार बाजार पर दो बाइक की टक्कर में दोनों बाइक पर सवार तीन पुरुष और एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गए.सूचना पर पहुंची 112 टीम ने एक बाइक सवार दोनों युवकों को सी एच सी सरैया ले आई.उधर घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों एक बाइक पर सवार जख्मी पति पत्नी को मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल के गए.स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक चला रहे दोनों व्यक्ति की स्थिति काफी गंभीर थी.उधर सी एच सी पहुंचे दोनों युवकों की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने सरकारी एंबुलेंस से दोनों को एसकेएम सीएच मुजफ्फरपुर भेज दिया.जख्मी दोनों युवकों की पहचान थाना क्षेत्र के चकना निवासी रामचंद्र सहनी के पुत्र व मछली व्यवसाई सुजीत कुमार (25) तथा राजारामपुर गांव निवासी अशोक पासवान के पुत्र नितेश कुमार (26) के रूप में हुई है. बाइक चला रहे नितेश की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बाइक पर महिला और पुरुष सरैया बाजार से तुर्की तरफ लौट रहे थे.वहीं तुर्की की तरफ से एक बाइक पर दोनों युवक घर लौट रहे थे.तभी बहिलवारा एतवार बाजार मोड़ पर दोनों की आमने सामने की जोड़दार टक्कर हो गई. जिसमे चारो गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें