चूल्हे से निकली चिंगारी से चार लोगों के घर जले

माधोपुर हजारी में शुक्रवार की रात चूल्हे से निकली चिनगारी से चार लोगों के घर जल गये़ पीड़ितों में मकेसर राय, भिखन राय, हीरालाल राय व नीतेश कुमार हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 10:01 PM

साहेबगंज. माधोपुर हजारी में शुक्रवार की रात चूल्हे से निकली चिनगारी से चार लोगों के घर जल गये़ पीड़ितों में मकेसर राय, भिखन राय, हीरालाल राय व नीतेश कुमार हैं. सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दल ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. अगलगी में डेढ़ लाख रुपये, कपड़ा, बरतन, अनाज, मोबाइल समेत 10 लाख रुपये की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया गया. मुखिया वैद्यनाथ राय ने पीड़ितों के बीच धोती, लूंगी, गमछा, थाली, लोटा व चूरा-चीनी का वितरण किया. उन्होंने सभी को सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version