लाइफ: दिल्ली के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगी मुजफ्फरपुर की चार दीदियां
दिल्ली में आयोजित हो रहे गणतंत्र दिवस समारोह में बिहार से 12 जीविका दीदियों का चयन किया गया है, जिसमें मुजफ्फरपुर से चार दीदियां शामिल हो रही हैं.
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरदिल्ली में आयोजित हो रहे गणतंत्र दिवस समारोह में बिहार से 12 जीविका दीदियों का चयन किया गया है, जिसमें मुजफ्फरपुर से चार दीदियां शामिल हो रही हैं. सभी मीनापुर प्रखंड की है और चारों दीदी लखपति हैं. जीविका से जुड़ने से पहले चारों दीदियां खेतों में मजदूरी करती थीं. इनके घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब थी, लेकिन इन दीदियों ने जीविका के सहयोग से खेती, पशुपालन, मधुमक्खी पालन सहित अन्य कार्यों को शुरू किया. अपनी मेहनत से ये लगातार प्रगति करती रहीं. आज ये दीदियां अपने परिवार का खर्च चला रही हैं और बेटे-बेटियों को पढ़ा भी रही हैं. एक दीदी ने तो बचत के पैसे से अपने पति का कारोबार भी शुरू कराया है. दीदियों की मेहनत और इनके कार्यों के विस्तार के कारण इन्हें दिल्ली के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने का अवसर दिया गया है.
खेतों में मजदूरी करती थी, अब कर रही पशुपालन
मठिया ग्राम के बहादुर पुर पंचायत की रुमा देवी के पति खेती और मजदूरी करते थे. इनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. इनके दो बच्चे हैं. इनके पति पैसा नहीं कमा पा रहे थे तो परिवार के पट्टीदारों ने इन्हें अलग कर दिया. रूमा देवी खेत में मजदूरी करने लगी. इनके पति बीमार रहने लग़े. नवंबर, 2017 में रूमा देवी जीविका से जुड़ी. इन्हें खेती का प्रशिक्षण दिया गया. रूमा फिलहाल 10 कट्ठा में मकई की खेती और बकरी पालन कर रही हैं. अब यह दोनों बच्चोंं को पढ़ा रही हैं. रूमा कहती हैं कि जीविका से जुड़ने के बाद उनकी स्थिति बदल गयी है. बकरी पालन के साथ उन्होंने मुर्गी पालन भी शुरू किया है. अब वह आत्मनिर्भर हो गयी हैं और अपने कार्य का विस्तार भी कर रही हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है