14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार टीमें ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए क्वालिफाई

इस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला बास्केटबॉल चैंपियनशिप के तीसरे दिन चार क्वालिफाइंग मैच खेले गये. शनिवार को सभी क्वार्टर फाइनल मुकाबले बहुत ही संघर्षपूर्ण व रोमांचक रहे.

मुजफ्फरपुर.

इस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला बास्केटबॉल चैंपियनशिप के तीसरे दिन चार क्वालिफाइंग मैच खेले गये. शनिवार को सभी क्वार्टर फाइनल मुकाबले बहुत ही संघर्षपूर्ण व रोमांचक रहे. जीत दर्ज कर चार टीमें ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए क्वालिफाई हुईं. पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कोलकाता विश्वविद्यालय ने रमा देवी महिला विवि ओडिशा को 64-27 के बड़े अंतर से हरा दिया. दूसरे क्वार्टर फाइनल में बनारस हिंदू विवि, वाराणसी ने रांची विवि को 48-19 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. तीसरे क्वार्टर फाइनल में हेमचंद यादव विवि, दुर्ग ने वर्धमान विवि को 67-35 के बड़े अंतर से हराया.

बीआरएबीयू कर रहा है मेजबानी

अंतिम और चौथा क्वार्टर फाइनल मैच उत्कल यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी को संघर्ष पूर्ण मुकाबले में 52- 49 से हराकर सेमीफाइनल व ऑल इंडिया के लिए क्वालिफाई किया. बीआरएबीयू की मेजबानी में एलएन मिश्र काॅलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में तीसरे दिन खेले गये. विशेष अतिथि बीआरएबीयू के कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय, मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो सतीश राय, एसएनएस कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ बीरेंद्र चौधरी, नीतेश्वर सिंह कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मनोज, विवि में पीजी विभाग गणित के एचओडी प्रो संजय, संजय सिंह पूर्व आइएस एवं विश्वविद्यालय खेल सलाहकार, मृत्युंजय सिंह अंतरराष्ट्रीय एथलीट, संदीप राष्ट्रीय एथलीट ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें