सकरा से गायब चारों किशोरी इलाहाबाद से बरामद
सकरा से गायब चारों किशोरी इलाहाबाद से बरामद
प्रतिनिधि, सकराथाना क्षेत्र के सकरा वाजिद गांव स्थित महादलित टोला से रविवार से गायब चारों किशोरियों को सकरा पुलिस की सूचना पर आरपीएफ ने इलाहाबाद से बरामद कर लिया है. आरपीएफ मंडल रिजर्व गार्ड वाराणसी एनइ आरपीएफ संतोष यादव ने सोमवार की देर शाम बरामदगी की सूचना सकरा थानाध्यक्ष को दी है. सूचना के बाद सकरा पुलिस की टीम किशोरियों को लाने के लिए प्रयागराज रवाना हो गयी है. सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि गायब किशोरियों को पता लगाने के लिए सकरा पुलिस लगातार मोबाइल लोकेशन ले रही थी. इसी क्रम में मोबाइल लोकेशन वाराणसी ट्रेस हुआ. उसके बाद पुलिस को लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होने का लोकेशन मिला. इस पर पुलिस तत्काल आरपीएफ से संपर्क कर मामले की सकरा पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही आरपीएफ एनईआर संतोष यादव अपनी टीम के रमेश चंद्र, महिला पुलिस ममता सिंह के साथ देर शाम ट्रेन में छापेमारी की और चारों किशोरियों को सकुशल बरामद कर लिया़ मालूम हो कि रविवार को जलावन लाने के लिए घर से निकली चारों किशोरी गायब हो गयी थी. परिजन ने रविवार की देर रात सकरा थाना पहुंच कर बरामदगी की गुहार लगायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है