कड़ी सुरक्षा के बीच चौथे चरण का पैक्स चुनाव आज

कड़ी सुरक्षा के बीच चौथे चरण का पैक्स चुनाव आज

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 1:59 AM

– 59 पैक्स के 232 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी वोटिंग- मतदान कर्मियों को मतदान केंद्रो के लिए किया गया रवाना,

– डीएम ने डीडीसी, डीएसओ को सतत मॉनिटरिंग का निर्देश.

– एसडीओ व एसडीपीओ विधि व्यवस्था बनाये रखने का कड़ा निर्देश

मुजफ्फरपुर.

जिला अंतर्गत पैक्स के चतुर्थ चरण का चुनाव 1 दिसंबर (आज) को मीनापुर, कांटी, मोतीपुर, साहेबगंज प्रखंड में होगा. मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 4:30 बजे तक है. मीनापुर व कांटी प्रखंड में मतों की गिनती 2 दिसंबर को संबंधित प्रखंड मुख्यालय में सुबह 8 बजे होगी. मोतीपुर प्रखंड से संबंधित पैक्स का मतगणना महेश भगत बनवारी लाल इंटर कॉलेज मुजफ्फरपुर व साहेबगंज प्रखंड से संबंधित पैक्स का मतगणना चंद्रदेव नारायण कॉलेज साहेबगंज में होगी. शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस बल की व्यवस्था की गई है. एसडीओ व एसडीपीओ को को भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग करते रहने तथा विधि व्यवस्था संधारित रखने का सख्त निर्देश दिया है. मतदान दल को संबंधित प्रखंड मुख्यालय से मतदान केंद्रो के लिए रवाना किया गया. डीडीसी को नोडल पदाधिकारी तथा जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सहायक नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है. दोनों को मतदान व मतगणना की संपूर्ण व्यवस्था पर कड़ी नजर रखने तथा सतत – प्रभावी मॉनिटरिंग करते रहने का निर्देश दिया गया है. चौथे चरण में कुल 69 पैक्स समितियों में चुनाव निर्धारित था. लेकिन दस निर्विरोध निर्वाचित हो गये है अथवा कोरम के अभाव में स्थगित हो गया है. अब कुल 59समितियों के ही अध्यक्ष पद एवं प्रबंधकारिणी सदस्यों के पदों के लिए निर्वाचन होना है. मीनापुर, कांटी ,मोतीपुर साहेबगंज के कुल 59 पैक्सों के लिए 82 भवनों के 232 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी. मतदान में सेक्टर-38, पीसीसीपी-95 है. इसमें 709 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. सेक्टर के अन्तर्गत 152 पुलिस बल, जोनल स्तर पर 44 पुलिस बल तथा क्यूआरटी स्तर पर 61 पुलिस बल तथा सुपर जोनल स्तर पर 4 डीएसपी रैंक के अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी स्ट्राॅन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. सभी पदाधिकारियों को निर्वाचन प्राधिकार द्वारा प्रदत्त दिशानिर्देश व मानक के अनुरूप स्वतंत्र, निष्पक्ष शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने का कड़ा निर्देश दिया गया है.

निर्विरोध/ स्थगित होने वाले पैक्स का नाम

– मीनापुर का महदेइयां

-कांटी का हरचंदा

-मोतीपुर के महमदपुर महमदा, ब्रह्मपुर कर्मण

-साहेबगंज के जगदीशपुर, हुस्सेपुर, वासुदेवपुर सराय, माधोपुर हजारी ,बंगरा निजामत, बसंतपुर चैनपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version