22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा में फर्जीवाड़ा, चार से स्पष्टीकरण

मनरेगा में फर्जीवाड़ा, चार से स्पष्टीकरण

दिन में काम रहे मजदूर, एप से रात को बन रही हाजिरी संवाददाता, मुजफ्फरपुर मनरेगा में लगातार फर्जीवाड़े के मामले पकड़े जा रहे हैं. इसमें सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा एनएमएमएस एप से मजदूराें की हाजिरी बनाने में की जा रही है. दिन में मजदूर काम कर रहे हैं और उनकी हाजिरी रात में बन रही है. डीआरडीए कार्यालय में एप की माॅनीटरिंग के लिए बनी कमेटी ने इस फर्जीवाड़ा काे पकड़ा है. मामला बाेचहां प्रखंड की कफेन चाैधरी पंचायत का है. यहां पर पलह घाट से उत्तर जाने वाली सड़क में सुरेंद्र साह के बगीचा तक मिट्टी भराई एवं ईंट साेलिंग काम कराने की याेजना है. इसमें एमआर संख्या 806 पर 19 जून की रात 12:01 में फाेटाेग्राफ लिया गया है. उसे 12:19 मिनट पर एप पर अपलाेड किया गया है. वहीं एमआर संख्या 807 पर रात 12:02 मिनट पर फाेटाेग्राफ लिया गया. इस फाेटाे काे 12 बजकर 19 मिनट पर अपलाेड किया गया. इस बाबत डीडीसी आशुताेष द्विवेदी ने कार्रवाई की है. उन्हाेंने बाेचहां के कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता, पंचायत तकनीकी सहायक, पंचायत राेजगार सेवक स्पष्टीकरण मांगा है. डीडीसी ने इस गड़बड़ी काे गंभीर गड़बड़ी माना है. जिसमें इन अधिकारियाें व कर्मियाें की संलिप्तता हाेने की संभावना व्यक्त की है. डीडीसी ने कार्यक्रम पदाधिकारी काे संबंधित याेजना की मेट रंगीला कुमारी से स्पष्टीकरण लेकर मंतव्य सहित उपलब्ध कराने काे कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें