ओड़िशा के पूरी में ऑनलाइन होटल बुक कराने के नाम पर फर्जीवाड़ा
ओड़िशा के पूरी में ऑनलाइन होटल बुक कराने के नाम पर फर्जीवाड़ा
-लंदन में शिप के रेस्टोरेंट मैनेजर को बनाया शिकार-नये साल पर घूमने को लेकर बुक कराया था होटल
मुजफ्फरपुर.
लंदन में शिप पर रेस्टोरेंट के मैनेजर को शहर के अघोरिया बाजार निवासी उत्कर्ष शर्मा को साइबर फ्रॉड गिरोह के बदमाशों ने ट्रैप कर लिया. नया साल के अवसर पर घूमने के लिए उसने ओड़िशा के पूरी में ऑनलाइन होटल बुक किया था. होटल संचालक बनकर साइबर अपराधी ने पहले ही आधा रुपये 18 हजार रुपये मंगवा लिया. जब वह अपने परिवार के साथ पूरी पहुंचा तो उसका होटल बुक ही नहीं था.लंदन के रॉयल कैरेबियन शिप पर रेस्टोरेंट मैनेजर है
संचालक से पूछा तो उसने कहा कि सैकड़ों टूरिस्ट के साथ यह फ्रॉड हुआ है जिसने ऑनलाइन होटल बुक किया था. मामले में उन्होंने साइबर थाने में शिकायत की है. इसमें एक नंबर धारक को आरोपित किया है. आवेदन में पीड़ित ने कहा कि वह अघोरिया बाजार के रहने वाले हैं. लंदन के रॉयल कैरेबियन शिप पर रेस्टोरेंट मैनेजर है. वह छुट्टी में घर आए थे. नववर्ष पर पूरी में सपरिवार जाने के लिए 22 हजार रुपये में ऑनलाइन कमरा बुक कराया था. वह 18 हजार रुपये आनलाइन भेज दिए. शेष चार हजार रुपये चेक इन करने के दौरान देने को कहा गया था. नववर्ष पर जब वह पूरी के उक्त होटल में पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनके नाम से वहां कोई कमरा ही बुक नहीं है. तब उन्हें अपने साथ ठगी का पता चला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है