केक बनाने वाली कंपनी की फ्रेंचाइजी के नाम पर पांच लाख की ठगी
cake making company
गरीब स्थान निवासी मोहित ने साइबर थाने में दर्ज करायी केस दो लाख रुपये और देने का बनाया दबाव, फर्जीवाड़ा की पुष्टि मुजफ्फरपुर. केक बनाने वाली कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के नाम पर गरीब स्थान रोड निवासी मोहित कृष्णा से पांच लाख रुपये ठग लिये. ठगों ने उनसे अलग-अलग किश्तों में यह राशि फाॅर्म भरने, सिक्योरिटी मनी तो कभी सामान के बदले में वसूल किया. अंत में दो लाख रुपये की देने को कहा. जब मोहित ने पैसे देने से मना किया तो वे पैसे के लिए दबाव बनाने लगे. इसपर उन्हें संदेह हुआ. इसके बाद मोहित ने पटना स्थित कंपनी के जोनल ऑफिस से संपर्क किया तो वहां से फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई. कंपनी ने बताया कि ऑनलाइन मोड में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है. जालसाजों ने कंपनी के नाम से मिलती-जुलती फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी चालू की है. मोहित ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है. कहा है कि उन्होंने फ्रेंचाइजी लेने के लिए वेबसाइट पर फॉर्म भरा था. ठगों ने कंपनी के नाम पर फर्जी बिल भी ऑनलाइन भेजा. पुलिस ने पैसे लेने वाले खाते को फ्रीज कराने की कवायद शुरू कर दी गयी है.