महिला के डाकघर के खाते से 20 लाख का फर्जीवाड़ा

महिला के डाकघर के खाते से 20 लाख का फर्जीवाड़ा

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 1:08 AM
an image

मुजफ्फरपुर. तुर्की थाना क्षेत्र के मधौल निवासी वृद्ध महिला जानकी देवी ने पुत्र पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. उनका कंपनीबाग में प्रधान डाकघर में खाता है. शुक्रवार काे नगर थाने पर प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंची थी. पुलिस कर्मियों ने मामला सुनने के बाद महिला का घर तुर्की थाने पर बताकर वहां पर भेज दिया. इसके बाद महिला छाेटे बेटे और पाेताें संग तुर्की थाने पर गई. यहां पर भी महिला काे नगर थाना क्षेत्र का मामला बताकर वापस कर दिया गया. जानकी देवी के पुत्र ने बताया कि पुलिसकर्मी ने उनलाेगाें से कहा कि थाने में शिकायत करने से कुछ नहीं हाेगा. डाक विभाग में जाकर शिकायत करेंगी ताे कार्रवाई हाेगी. इसके बाद वे लाेग मधाैल स्थित घर पर चले आये. पुत्र ने शनिवार काे डाक विभाग और एसएसपी कार्यालय में शिकायत करने की बात कही है. महिला ने नगर थाने पर पुलिस काे बताया कि उनके पति की माैत हाे चुकी है. फाेरलेन निर्माण में उनकी जमीन का अधिग्रहण किया गया था. जिसके एवज में करीब 20 लाख रुपये मिले थे. महिला का उनके बेटाें ने प्रधान डाकघर में खाता खुलवा दिया था. महिला ने बताया कि जिसमें उनका बड़ा बेटा प्रथम खाताधारी बन गया था. महिला के छाेटे बेटे ने रुपये निकासी किये जाने की आशंका पर पासबुक अपने पास रख लिया था. महिला का ओराप है कि बड़ा बेटा ने दूसरा पासबुक खाेलने के नाम पर हस्ताक्षर करवा लिया था. इसके बाद फर्जी तरीके से 19 लाख 78 हजार 190 रुपए धाेखाधड़ी कर निकासी कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version