पांच हजार में इलाज का झांसा, 55 हजार का बिल थमाने पर हंगामा
मेडिकल के पास निजी अस्पताल में सोमवार की शाम एक मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे मरीजों ने आरोप लगाया है कि रविवार को उसके मरीज को बिचौलिए ने सस्ते में इलाज का लालच देकर निजी अस्पताल ले गये.
संवाददाता,मुजफ्फरपुर मेडिकल के पास निजी अस्पताल में सोमवार की शाम एक मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे मरीजों ने आरोप लगाया है कि रविवार को उसके मरीज को बिचौलिए ने सस्ते में इलाज का लालच देकर निजी अस्पताल ले गये. वहां बिल ज्यादा होने के कारण मरीज के परिजन ने हंगामा किया. मरीज अहियापुर की रहने वाली रीता देवी है. दर्द होने पर परिजन उसे एसकेएमसीएच के एमसीएच ले गए. मरीज की सास पूनम देवी के बताया कि पुर्जा काउंटर पर मौजूद दलाल ने झांसा देकर पांच हजार रुपए में डिलीवरी कराने को लेकर निजी अस्पताल ले गया. वहां ऑपरेशन कर बच्चे का जन्म हुआ. इसके बाद सोमवार को उसके हाथ में 55 हजार का बिल थमा दिया. बिल ज्यादा होने की शिकायत करने पर अस्पताल के लोगों ने बदतमीजी की. इसके बाद लोगों ने हंगामा किया. हंगामा होने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि ने मामले को शांत कराया. मेडिकल थानेदार गौतम कुमार ने बताया कि किसी मरीज के परिजन ने शिकायत नहीं की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है