पंचायतों में कैंप मोड में हाइपरटेंशन एवं शुगर के जांच की नि:शुल्क व्यवस्था

पंचायतों में कैंप मोड में हाइपरटेंशन एवं शुगर के जांच की नि:शुल्क व्यवस्था

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 9:30 PM

-मिशन मोड में प्राथमिकता के रूप में टारगेट आधारित एएनसी/बीपी/शुगर की प्रतिदिन जांच कर शाम में रिपोर्ट करें

मुजफ्फरपुर.

पंचायतों में कैंप मोड में एएनसी, हाइपरटेंशन एवं शुगर के जांच की नि:शुल्क व्यवस्था की गयी है़. कोई भी व्यक्ति अपनी पंचायत में लगे शिविर में जाकर जांच करा सकते हैं. बता दें कि आकांक्षी प्रखंड के रूप में मुशहरी को विकास के छह इंडिकेटर को टारगेट कर शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करना है. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने जिला एवं प्रखंड के अधिकारियों के साथ बैठक कर इसके लिए एक्शन प्लान तैयार किया है. जिला एवं प्रखंड के अधिकारियों को पंचायतों का कमान सौंपते हुए उन्हें 10 दिनों के भीतर शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का सख्त निर्देश दिया. उन्हें स्पष्ट कहा गया है कि वे मिशन मोड में प्राथमिकता के रूप में टारगेट आधारित एएनसी/बीपी/शुगर की प्रतिदिन जांच कर शाम में रिपोर्ट करें. डीपीओ आईसीडीएस एवं जीविका को पोषक क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं का सर्वे करने तथा एएनसी के लिए प्रेरित करने को कहा. पंचायत में लोगों को मोबिलिटी करने की जवाबदेही जीविका/आइसीडीएस/आपूर्ति/आशा, ममता आदि को दिया गया है. इसके लिए डीपीएम जीविका, डीपीओ आईसीडीएस, डीएसओ को सक्रिय एवं तत्पर होकर मिशन मोड में कार्य करने एवं हर हाल में टारगेट प्राप्त करने को कहा है. इस कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं जिला योजना पदाधिकारी को कार्यस्थल पर तैनात कर्मियों की उपस्थिति एवं प्रतिदिन के कार्य सुनिश्चित करने की जवाबदेही दी गयी है. डीडीसी को वरीय नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है. सिविल सर्जन एवं डीपीएम को प्रतिदिन क्षेत्र भ्रमण कर कार्य में प्रगति लाने तथा मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम, सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रभात कुमार, जिला योजना पदाधिकारी श्री नवीन कुमार सहित कई अन्य जिलास्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version