13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वविद्यालय के हेल्थ सेंटर में छात्र-छात्राएं, शिक्षक व कर्मियों का होगा निशुल्क इलाज

बीआरएबीयू के हेल्थ सेंटर में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व कर्मचारियों का निशुल्क इलाज होगा. यहां प्रत्येक कार्य दिवस को सुबह आठ से शाम चार बजे तक ओपीडी का संचालन होगा.

वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू के हेल्थ सेंटर में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व कर्मचारियों का निशुल्क इलाज होगा. यहां प्रत्येक कार्य दिवस को सुबह आठ से शाम चार बजे तक ओपीडी का संचालन होगा. सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक डॉक्टर उपस्थित रहेंगे. ये बातें हेल्थ सेंटर के उद्घाटन के मौके पर कुलपति प्रो डीसी राय ने कहीं. विवि में करीब 20 वर्षों से सेंटर बंद पड़ा हुआ था. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने फीता काटकर हेल्थ सेंटर शुरू किया. उन्होंने कहा कि यह सराहनीय पहल है. केंद्रीय पुस्तकालय परिसर में एलुमनाइ एसोसिएशन के कार्यालय का भी उद्घाटन किया. इसके बाद सीनेट सभागार में महात्मा गांधी की जयंती पर समारोह हुआ. स्वागत भाषण कुलानुशासक प्रो बीएस राय ने दिया. चार्टर्ड एकाउंटेंट सह भारत विकास परिषद से जुड़े केके चौधरी ने कहा कि परिषद का विश्वविद्यालय के साथ करार हुआ है. यहां सुबह 8 से शाम 4 बजे तक हेल्थ सेंटर का संचालन होगा. सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक डाॅक्टर यहां रहेंगे. छात्र-छात्राओं, शिक्षक और कर्मचारियों से किसी भी प्रकार के इलाज का शुल्क नहीं लिया जायेगा. जांच और फिजियोथेरेपी भी इसीएचएस दर पर होगी. यानी जो मरीज यहां से रेफर होंगे उन्हें प्रसाद हास्पिटल में 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा. परिषद की ओर से हर संभव मदद की जायेगी.संचालन प्रो राजेश्वर कुमार व धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव प्रो अपराजिता कृष्णा ने किया. मौके पर एलुमनाइ एसोसिएशन के संयोजक संजय सिन्हा, आइक्यूएसी के निदेशक प्रो कल्याण झा, प्रो ओपी राय, प्रो ममता रानी, प्रो इंदुधर झा, प्रो कुसुम, प्रो बिनीता वर्मा, प्रो रेणु, प्रो रजनीश गुप्ता, प्रो पंकज, प्रो टीकेडे, प्रो पंकज राय, डॉ सुनील, डॉ विनोद बैठा, डॉ सुशांत, डॉ पिनाकी लाहा, डॉ विकास, डॉ अमर बहादुर शुक्ला, डॉ संतोष अनल, डॉ विदिशा मिश्रा, डॉ रमेश विश्वकर्मा, डॉ पायोली, डॉ शशि पासवान, राजकुमार पासवान, डॉ अविनाश समेत अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें