टीम ने छापेमारी कर 27 पक्षी बरामद किये
वन विभाग ने कंपनीबाग से बरामद पक्षियों को किया आजाद
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
वन विभाग ने पहली बार पक्षियों पर क्रूरता के खिलाफ दिखने लायक कार्रवाई की है. इधर-उधर घूमकर पक्षियों को बेचने वाले बहेलिए पर शिकंजा कसा गया. कंपनीबाग स्थित सड़क किनारे वन विभाग की टीम ने 27 पक्षी बरामद किये. इनमें 15 रोजरिंग्ड पैराकीट, 8 स्क्रेल वेस्टेड मूनिया और 4 स्ट्रोवरी मूनिया पक्षी से भरे कई पिंजरे जब्त किये. हालांकि, इसे बेचने वाले बहेलिया भाग निकले. इन पिंजड़ों में रोजरिंग्ड पैराकीट, (मिठू तोता) और पैराकीट व मुनिया प्रजाति के तोते के अलावा अन्य प्रजाति की चिड़िया थी.डीएफओ भरत चिंता पल्ली ने बताया कि 26 पक्षी को आजाद किया गया है. एक पक्षी के पैर में चोट लगी थी. इलाज के बाद उसे भी आजाद कर दिया जायेगा. कहा कि इनकी बिक्री करना भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के अनुसार प्रतिबंधित है. इसमें कड़े दंड का भी प्रावधान है. बताया कि ऐसे पक्षी व अन्य जो जानवर प्रतिबंधित है, उनकी बिक्री अगर कोई करता है तो इसकी जानकारी मिलने पर छापेमारी कर उन्हें भी आजाद किया जायेगा. कहा कि, शहर में खुलेआम फेरी लगाकर बिक्री करने वाले बहेलिए से पक्षियों को मुक्त कराना है. इससे कड़ा संदेश जाएगा. वहीं बहेलियों को ट्रेनिंग देकर पशु-पक्षियों के संरक्षण के काम से जोड़ा भी जायेगा, तभी इनके शिकार व व्यापार पर प्रभावी रोक लगाई जा सकेगी. बहेलिये पक्षियों के आचार-व्यवहार के अच्छे जानकार होते हैं. बस उनकी समझ और ऊर्जा का सकारात्मक दिशा में करने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है