नौवीं की छात्रा से सहेली के चाचा ने किया दुष्कर्म का प्रयास, विरोध करने पर पीटा
नौवीं की छात्रा से सहेली के चाचा ने किया दुष्कर्म का प्रयास, विरोध करने पर पीटा
-काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के अघोरिया बाजार इलाके की घटना-सदर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली है पीड़ित छात्रा -पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपी को दबोचा मुजफ्फरपुर. काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के अघोरिया बाजार इलाके में नौवीं की छात्रा को कमरे में बंद कर दुष्कर्म का प्रयास किया गया. पीड़ित छात्रा की सहेली के अधेड़ चाचा ने इस वारदात को अंजाम दिया है. विरोध करने पर छात्रा के साथ मारपीट भी की गयी. जब वह जोर- जोर से चिल्लाने लगी तो आरोपी ने कमरा खोलकर उसको भगा दिया. पीड़िता वापस अपने घर पहुंच कर अपनी मामी को पूरे मामले की जानकारी दी. घटना के बाद से वह काफी डर गयी थी. इसके बाद मामा व परिवार के सदस्य काजीमोहम्मदपुर थाने पहुंच घटना को लेकर पॉक्सो एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने प्राथमिकी के आधार पर अघोरिया के बाजार के रहने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उसको कोर्ट में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं, पुलिस पीड़िता का कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराने में जुट गयी है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित 15 वर्षीय छात्रा ने बताया है कि वह मूल रूप से वैशाली जिले के एक गांव की रहने वाली है. वर्तमान में वह मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र स्थित अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करती है. वह नौवीं क्लास की छात्रा है. वह शहर के एक प्रतिष्ठित कोचिंग में पढ़ती है. रविवार को कोचिंग में एग्जाम होने के कारण वह सुबह साढ़े आठ बजे अघोरिया बाजार पहुंची. इस बीच उसकी सहेली के चाचा जो एक दुकान चलाते हैं, उन्होंने आवाज देकर अपने पास बुलाया. कहा कि मुझे ऊपर जाने में मदद करो. उनके हाथ में एक छड़ी थी. वह पैर से लंगड़ा रहे थे. जब वह उन्हें सीढ़ी से ऊपर लेकर गयी तो एक कमरा आया. उन्होंने कमरा खोलने के लिए कहा और उसको अंदर धक्का दे दिया. वह अंदर गिर गयी. इसके बाद आरोपी ने कमरा अंदर से बंद करके उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा. विरोध करने पर मुंह पर मारा. फिर, चिल्लाने लगी तो कमरा खोलकर घर से भगा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है