बदलाव : आज से निर्धारित साल व दिन के हिसाब से रिकॉर्ड रूम से मिलेगी पुश्तैनी डीड
बदलाव : आज से निर्धारित साल व दिन के हिसाब से रिकॉर्ड रूम से मिलेगी पुश्तैनी डीड
-रिकॉर्ड रूम में खोजबीन के लिए निकाले गये दस्तावेज से संबंधित रजिस्टर
-रिकॉर्ड रूम में बढ़ी भीड़ को देखते हुए रजिस्ट्री ऑफिस ने लागू किया नियम-सोमवार से गुरुवार तक ही दस्तावेज की होगी खोजबीन व निर्गत की कार्रवाई
मुजफ्फरपुर.
रिकॉर्ड रूम (अभिलेखागार) से पुश्तैनी केवाला की सत्यापित कॉपी निकालने में जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए रजिस्ट्री ऑफिस ने नियम में बदलाव किया है. अब साल के हिसाब से तय दिन पर दस्तावेज की खोजबीन व निर्गत की कार्रवाई रजिस्ट्री ऑफिस करेगा.जिला अवर निबंधक मनीष कुमार ने इस बाबत सार्वजनिक नोटिस जारी किया है. बताया कि जमीन के सर्वे के कारण बड़ी संख्या में पुराने रजिस्टर्ड डीड की तलाश में लोग रिकॉर्ड रूम पहुंच रहे हैं. काफी भीड़ हो जाती है. इससे जहां जनता को परेशानी हो रही है. वहीं, रिकॉर्ड रूम में तैनात कर्मियों को भी काम करने में असहजता होती है. इसको देखते हुए अब सप्ताह के हर सोमवार को वर्ष 1950-1965 तक के दस्तावेज की खोजबीन, निरीक्षण एवं प्रतिलिपि जारी होगी.
वहीं, मंगलवार को वर्ष 1966-1980 के बीच के दस्तावेज, बुधवार को वर्ष 1981-1994 तक के दस्तावेज की खोजबीन व निर्गत की कार्रवाई होगी. इसी तरीके से 1950 से पहले के दस्तावेज की खोजबीन व निर्गत करने की कार्रवाई हर सप्ताह के गुरुवार को होगी.प्रत्येक शुक्रवार को जनता दरबार लगाएंगे डीएसआर
तय दिन व साल के अनुसार दस्तावेज की खोजबीन व निर्गत की कार्रवाई हो रही है या नहीं, इससे संबंधित पब्लिक फीडबैक लेने एवं उनकी शिकायतों की सुनवाई के लिए जिला अवर निबंधक प्रत्येक सप्ताह के शुक्रवार को जनता दरबार लगायेंगे. जनता दरबार अभिलेखागार में ही लगाया जायेगा. वहीं, शनिवार को रिकॉर्ड रूम के अंदर अभिलेख का संधारण से संबंधित कार्य होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है