मोतीपुर. बापूधाम पाटलिपुत्र इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन के मोतीपुर में रुकने का आदेश जारी हो गया है. गाडी बुधवार की सुबह छह बजकर 54 मिनट पर रुकेगी. रेलवे के इस निर्णय से मोतीपुर के लोगों में हर्ष का माहौल है. दैनिक रेल यात्री संघ और जन कल्याण संघर्ष मोर्चा ने बुधवार की सुबह ट्रेन रूकने पर ट्रेन के चालक और गार्ड को माला पहनाकर स्वागत करने और मिठाई खिलाने का निर्णय लिया है. इस कार्यक्रम को लेकर दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष वार्ड पार्षद सुनील कुमार और जन कल्याण संघर्ष मोर्चा के संयोजक भुवनेश्वर राय की एक संयुक्त बैठक अग्नू सुपर मार्केट में मंगलवार को हुई. मौके पर गोपाल प्रसाद शाही, वार्ड पार्षस शशिकुमार गुप्ता, रंजीत तिवारी, मनोज पांडेय, नंद किशोर निराला उपस्थित थे. जानकारी हो कि इस ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर दैनिक रेल यात्री संघ और जन कल्याण संघर्ष मोर्चा ने आंदोलन चलाया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

