आज से सुबह नौ बजे से स्कूल, 3.15 में होगी छुट्टी
आज से सुबह नौ बजे से स्कूल, 3.15 में होगी छुट्टी
मुजफ्फरपुर. सरकारी स्कूल सोमवार से नई टाइमिंग के साथ चलेगा. गाइड लाइन के अनुसार सुबह नौ बजे से स्कूल खुलेंगे. वहीं 3.15 बजे बच्चाें की छुट्टी हाे जाएगी. विभाग की ओर से इस बारे में निर्देश जारी किया गया है. छुट्टी के बाद शाम चार बजे तक मिशन दक्ष के तहत कमजाेर बच्चाें के लिए स्पेशल क्लास संचालित होगी. गर्मी के कारण स्कूलाें का संचालन मार्निंग शिफ्ट में किया जा रहा था. अब माैसम धीरे-धीरे सामान्य हाे रहा है. हीटवेब से लगभग राहत मिल गयी है. ऐसे में विभाग ने सरकारी स्कूलाें की टाइमिंग बदल दी है. यह आदेश एक जुलाई से सभी जिलाें में लागू हाेगा. इसकाे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से सभी बीइओ और एचएम काे निर्देश जारी किया गया है. पिछले सत्र में बच्चाें की छुट्टी के लिए 3.30 बजे का समय निर्धारित था. इसके बाद 45 मिनट की स्पेशल क्लास शाम 4.15 बजे तक चलती थी. पिछले समय की तुलना में इस साल वर्किंग के समय में प्रति दिन 15 मिनट कम कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है