पियर थाना के हरपुर बांध चौक के पास पुलिस व अपराधी के बीच हुई थी भिड़ंत प्रतिनिधि, बंदरा पियर थाना क्षेत्र के हरपुर बांध चौक के नजदीक शुक्रवार की देर रात पुलिस और अपराधी के बीच हुई मुठभेड़ के बाद शनिवार को एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की. इस दौरान घटनास्थल से टीम ने जांच के लिए सैंपल लिया़ अपराधियों द्वारा चलायी गयी गोली पुलिस की गाड़ी के बोनट पर लगी, जिसका निशान स्पष्ट दिख रहा था. पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ की चर्चा दिनभर होती रही. एफएसएल टीम द्वारा जांच के दौरान पियर पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद थी. शुक्रवार की देर रात पुलिस और अपराधी के बीच हुई फायरिंग के बाद शनिवार को घटनास्थल पर पुलिसिया कार्रवाई देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही. लोगों का कहना था कि अपराधी पर त्वरित कार्रवाई होने से अपराध कम होगा. थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि जख्मी अपराधी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है