14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवरेज में मरे बंगाल के मजदूरों के शव के बिसरा की एफएसएल जांच होगी

सीवरेज में मरे बंगाल के मजदूरों के शव के बिसरा की एफएसएल जांच होगी

मुजफ्फरपुर.

दाउदपर कोठी मोहल्ला में स्मार्ट सिटी के सीवरेज में मरे पश्चिम बंगाल के दो मजदूरों के शव के बिसरा की एफएसएल जांच हाेगी.अहियापुर पुलिस ने काेर्ट से आदेश लिया है. पश्चिम बंगाल के 24 उत्तर परगना के मठिया निवासी 21 वर्षीय मो. एकरामुल और मालदा निवासी 20 वर्षीय मो. अजबुल के शवाें के बिसरा की एफएसएल जांच कराने की अनुमति मांगी. प्रभारी सीजेएम सह एसीजेएम प्रथम ने इसपर आदेश दे दिया. दाेनाें शवाें के बिसरा की गन्नीपुर स्थित एफएसएल में जांच हाेगी. बता दें कि दाउदपुर कोठी में निर्माणाधीन सीवरेज के मेन होल में कार्य के सिलसिले में बीते 28 अगस्त को तीन मजदूर गये थे. सीवरेज का ढक्कन हटाकर दो मजदूर करीब 20 फीट नीचे उतरे. सीवरेज में पानी और गैस भरा था, जिसकी चपेट में आने से दो मजदूर नीचे पानी में गिर गये. दो मजदूर के नीचे गिरने के बाद तीसरा मजदूर उन्हें निकालने के लिए गया तो वह भी गैस से मूर्छित हो गया. नीचे गिरे दोनों मजूदरों की मौत हो गयी थी. मृत मजदूरों की पहचान पश्चिम बंगाल के 24 उत्तर परगना के मठिया निवासी 21 वर्षीय मो. एकरामुल और मालदा निवासी 20 वर्षीय मो. अजबुल के रूप में हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें