ईंधन की चोरी, शहर का कचरा शहर में ही हो रहा डंप

ईंधन की चोरी, शहर का कचरा शहर में ही हो रहा डंप

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 9:24 PM

-रामदयालु नगर स्टेशन से सटे गन्नीपुर रोड में रेलवे की जमीन को कचरा से भरा, रेलवे ने जताई आपत्ति-नाजायज लाभ के चक्कर में प्राइवेट प्लॉट को भी कचरे से भर रहे निगम कर्मचारी, शहर की खराब हो रही आबोहवा

मुजफ्फरपुर.

एक तरफ मुजफ्फरपुर एयर पॉल्यूशन की गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है. इससे सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों की चिंता बढ़ी है. दूसरी तरफ, नगर निगम शहरी क्षेत्र से निकलने वाले कचरे को शहर में ही डंप कर रहा है. जहां, सरकारी या निजी खाली गड्ढा मिलता है. नगर निगम के ट्रैक्टर ड्राइवर ईंधन की चोरी करने के लिए बड़े ही आसानी से कचरे को रौतनिया की बजाय शहर व इससे सटे इलाके में ही डंप कर देते हैं. इससे एनएच किनारे व शहरी क्षेत्र के कई जगहों से गुजरना मुश्किल हो गया है. रामदयालु नगर स्टेशन से सटे गन्नीपुर रोड में रेलवे की जमीन को कचरे से ही भर दिया गया है. अब रेलवे की तरफ से इसे हटाने का दबाव निगम प्रशासन पर दिया जा रहा है. रेलवे ने इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से करने के साथ सरकार तक को पत्र लिखने की चेतावनी दी है. इससे निगम के अधिकारी परेशान हैं. दूसरी तरफ, शहर से सटे इलाके यानी एनएच किनारे कचरे की डंपिंग करने को लेकर प्रदूषण कंट्रोल पर्षद ने कड़ी नाराजगी जतायी है. निगम प्रशासन से रिपोर्ट भी तलब की गयी है. हालांकि, नगर निगम अब कचरे के ऊपर जगह-जगह फ्रेश मिट्टी डाल उसे ढकने की तैयारी कर रहा है. अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही मिट्टी डाल कचरे को ढक दिया जायेगा. बता दें कि जवाहरलाल रोड स्थित घिरनी पोखर सहित शहर के कई प्रमुख तालाब कभी हुआ करता था, उसे कचरे डाल भर दिया गया है. इससे शहर में भू-जल के साथ एयर पॉल्यूशन की गंभीर समस्याओं से लोगों को जूझना पड़ रहा है.

रौतनिया में करना है डंप, ईंधन बचाने का खेल

शहर से निकलने वाले कचरे को रौतनिया में डंप करना है. इसके लिए वहां डंपिंग स्थल तय है. लेकिन, निगम के कुछ वार्ड जमादार, सर्किल इंस्पेक्टर व ट्रैक्टर ड्राइवर की मिलीभगत से रौतनिया की बजाय आसपास के खाली प्लॉट में ही डंप कर देते हैं. इसके बदले कुछ रुपये भी कर्मियों को मिल जाता है. ऊपर से ईंधन की बचत हो जाती है. दो तरफा लाभ के चक्कर में निगम के कर्मचारी सफाई के बदले शहर व इससे सटे इलाके को प्रदूषित ही कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version