फर्नीचर दुकान का ग्रिल काट लाखों के सामान व नगदी की चोरी
फर्नीचर दुकान का ग्रिल काट लाखों के सामान व नगदी की चोरी
जैतपुर थाना क्षेत्र में मध्य विद्यालय के समीप हुई घटना प्रतिनिधि, सरैया जैतपुर थाना क्षेत्र में मध्य विद्यालय जैतपुर के समीप गुरुवार की देर रात्रि अज्ञात चोर ग्रिल सह फर्नीचर दुकान में पीछे से दुकान में लगे लोहे की शीट खोल कर लाखों की मशीन, सामान व नगदी चुरा कर फरार हो गये. पीड़ित रेपुरा रामपुर बल्ली निवासी दुकानदार ने जैतपुर पुलिस को अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए शुक्रवार को आवेदन दिया. इसमें बताया है कि गुरुवार की रात दुकान बंद कर घर चला गया था. चोरों ने देर रात दुकान के पीछे से चदरा खोलकर दुकान से बेल्डिंग मशीन, जेनरेटर का अल्टीनेटर सहित अन्य उपकरण व रुपये चुरा लिये. शुक्रवार की सुबह दुकान पर पहुंचने पर घटना की जानकारी मिली. थाना प्रभारी कुन्दन कुमार सिंह ने कहा कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है. वहीं पीड़ित दुकानदार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है