सरकारी स्कूलों में चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, तीन गिरफ्तार

सरकारी स्कूलों में चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, तीन गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 10:13 PM

बदमाशों को पुलिस ने शाहपुर मरिचा विद्यालय में चोरी की रेकी के दौरान दबोचा निशानदेही पर दो सगे भाइयों को घर से चोरी के समान के साथ किया गिरफ्तार दो बाइक, 33 सीलिंग फैन, 12 मोटर व एमडीएम का बर्तन बरामद प्रतिनिधि, मनियारी पुलिस ने सरकारी स्कूलों से चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से स्कूलों से चोरी के भारी मात्रा में सामान बरामद किये गये हैं. बदमाशो में शामिल दो सगे भाई चोरी के सामान को बंटवारा के बाद खुद खरीदकर अपने टेंट-पंडाल में खपाते थे. एसडीपीओ पश्चिमी एसी ज्ञानी ने प्रेस वार्ता कर बदमाशों की करतूत का खुलासा किया़ बताया कि प्रखंड के कुढ़नी, फकुली और मनियारी थाना क्षेत्र के आठ विद्यालयों समेत अन्य जगह चोरी करते थे़ चोरी से शिक्षक व ग्रामीण काफी परेशान थे. इन बदमाशों में शामिल दो भाई चोरी के सामान का आपसी बंटवारे के बाद अपने टेंट हाउस में खपाते थे. प्रखंड के विभिन्न थाना क्षेत्र के विद्यालय में लगातार चोरी घटना से पुलिस अलर्ट थी. इसी बीच रविवार की देर रात शाहपुर मरिचा विद्यालय में केरमा निवासी प्रिंस कुमार व तुर्की थाना क्षेत्र के टरिया गांव निवासी सूर्य सहनी उर्फ सुर कुमार बदमाशों को पुलिस ने घर दबोचा. पूछताछ में दोनों ने गिरोह के शातिर सगे भाई टरिया गांव निवासी संजीत सहनी और राजेश सहनी का नाम बताया और चोरी का सामान उनके घर होने की बात कही. थानेदार देवव्रत कुमार ने दोनों सगे भाइयों को दबोच लिया. उसके बाद चोरी के सामान पुलिस को दिखाया़ पुलिस ने सभी सामान को जब्त कर थाना ले आयी है. जब्त सामान में दो बाइक, 33 छत पंखा, 12 सीलिंग फैन मोटर व भारी संख्या में मध्याह्न भोजन योजना के बर्तन है. पुलिस चोरों को न्यायिक हिरासत में भेजकर कार्रवाई में जुट गयी है. फोटो :- प्रेस वार्ता करते एसी ज्ञानी ————————————– दो घरों से नगदी व आभूषण की चोरी औराई. थाना क्षेत्र की घनश्यामपुर पंचायत के कल्याणपुर गांव में रविवार की देर रात दो घरों को चोरों ने निशाना बनाया़ घटना के समय गृहस्वामी गहरी नींद में सो रहे थे़ इसी बीच चोरों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश कर गये़ गृहस्वामी को रूम में ही बंद कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया. मुखिया राम जन्म कुमार ने बताया कि पीड़ित कमलेश कुमार के घर से चोरों ने एक लाख 50 हजार रुपये नकद समेत चार लाख के आभूषण की चोरी कर ली. वहीं देवेश कुमार के घर से 50 हजार नगद व आभूषण व कागजात की चोरी कर ली गयी. बेदौल पुलिस ने छानबीन कर मामले का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version