वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
श्रावण माह में बाबा गरीब नाथ धाम में जिले के श्रद्धालुओं ने डाकघर की ओर से बेचे जा रहे गंगोत्री के गंगाजल से जलाभिषेक किया. जिले के 3311 श्रद्धालुओं ने डाकघर की ओर से गंगोत्री के गंगाजल खरीद जलाभिषेक किया है. पिछली चार सोमवारी में श्रद्धालुओं ने यह गंगाजल खरीद जलाभिषेक किया है. सीनियर पोस्ट मास्टर गिरीश कुमार दास ने बताया कि पूरे जिले के लिए दस हजार गंगाजल की बोतल मंगाया था. प्रधान डाकघर में 1200 बोतल को मंगाया गया था, जिनमें से 913 गंगाजल की बोतलें बेची जा चुकी हैं. बाकी जो बचे हैं, पांचवी सोमवारी की बेच दिये जायेंगे. शहर के तीन स्थानों पर डाकघर की ओर से स्टॉल भी लगाये जा रहे हैं. इसमें मुक्ति नाथ मंदिर, साहु पोखर और प्रधान डाकघर के सामने स्टॉल लगाये जा रहे हैं. यह स्टॉल सुबह चार बजे से लगा दिये जा रहे हैं. इसके लिए अलग से डाक कर्मियों की टीम बनायी गयी है. इसके अलावा प्रधान डाकघर में अलग से काउंटर बने हैं, जहां गंगोत्री का गंगा जल मिल रहा है. इसके अलावा प्रखंड स्तर पर भी डाकघर से गंगाजल की बिक्री की जा रही है. उन्होंने बताया कि जो गंगा जल डाकघर में मिल रहे हैं, उसकी कीमत मात्र 30 रुपये रखे गये हैं. 30 रुपये में 250 एमएल की बोतल दिये जा रहे हैं. सावन के महीने में शिव उपासना और गंगा जल से शिव अभिषेक का महत्व पुराणों में वर्णित है. गंगाजल से अभिषेक करने वालों को पुण्य का लाभ मिलता है तथा परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है. गंगाजल की उपलब्धता को देखते हुए डाकघर से भी श्रद्धालु गंगोत्री का गंगाजल खरीद रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है