स्टेशन रोड से गैंगस्टर मनोज सहनी गिरफ्तार

स्टेशन रोड से गैंगस्टर मनोज सहनी गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 1:10 AM

-15 साल तक मचा रखा था खौफ

-नगर थाने की पुलिस ने आर्म्स एक्ट के छह साल पुराने मामले में दबोचा

-2018 तक दर्जनों आपराधिक वारदातों को दे चुका था अंजाम

-कारोबारियों से रंगदारी मांगने व नहीं देने पर बमबारी करने में था माहिर

-गायघाट के भूसरा में दरबार लगाने का पांच साल पहले वीडियो हुआ था वायरल

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

नगर थाने की पुलिस ने आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी व हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर मनोज सहनी उर्फ इमरान खान को स्टेशन रोड से गिरफ्तार किया है. वह अहियापुर थाना क्षेत्र के छींट भगवतीपुर का रहने वाला है. वर्तमान में वह पैतृक गांव गायघाट थाना के भूसरा गांव में रह रहा था. 2018 में गोलीबारी कर लूटपाट करने के मामले में वह फरार था.केस के आइओ दारोगा विक्की कुमार ने आरोपी को कोर्ट में प्रस्तुत किया है. जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

मनोज का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.वह 2003 से 2018 तक जिले में अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा है. मनोज की दहशत ऐसी थी कि अगर किसी व्यवसायी को उसके नाम से कॉल चली जाती तो वह रंगदारी की रकम पहुंचा जाता था. नगर थाना में उसके खिलाफ सात आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसमें आर्म्स एक्ट, रंगदारी मांगने,गोलीबारी करने का भी मामला है. वह पूर्व में कई बार जेल जा चुका है. बैंक लूट के भी मामले उसके ऊपर दर्ज हैं. जेल में जब वह बंद था, तो उसके नाम पर पत्र भेजकर जवाहरलाल रोड के व्यवसायी से रंगदारी मांगी गयी थी. जेल से निकलने के बाद उसने अपराध की दुनिया से दूरी बनाने का दावा किया था. गायघाट के भूसरा में रहकर राजमिस्त्री का काम करने की बात करता था. इसी दौरान उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था इसमें वह हथियार के साथ अपराधियों के बीच पंचायत का दरबार लगाये था. नगर थाने के दारोगा विक्की कुमार को दिये बयान में मनोज ने बताया था कि वह 2018 के बाद अपराधिक दुनिया से दूर हो चुका है. उसके खिलाफ मामला दर्ज था, इसकी जानकारी उसे नहीं है. वह सुधरने की कोशिश कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version