नेपाल से कांटी लाया जा रहा था गांजा, आधा दर्जन पर प्राथमिकी

नेपाल से कांटी लाया जा रहा था गांजा, आधा दर्जन पर प्राथमिकी

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 1:41 AM
an image

प्रतिनिधि , मोतीपुर मोतीपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के पनसालवा स्थित एक ढाबे से छापेमारी के दौरान जब्त किये गये करीब तीन क्विंटल 68 किलोग्राम गांजा मामले में चालक समेत अंतर्राष्ट्रीय गांजा तस्कर गिरोह के आधा दर्जन तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुअनि दिनेश सिंह के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. चालक उतर प्रदेश के रामबरण सिंह को जेल भेज दिया गया है. जिन तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है, उसमें चालक के अलावा उपचालक कानपुर देहात निवासी नरेश कुमार, मोतिहारी के छतौनी निवासी मेराजुद्दीन समेत आधा दर्जन लोग शामिल है.

थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार चालक ने पूछताछ में बताया कि गांजा लाने नेपाल जाने के लिए तस्कर मोतिहारी के छतौनी निवासी मेराजुद्दीन ने ही एक ट्रांसपोर्ट कंपनी से ट्रक मुहैया कराई थी. चालक उक्त ट्रक को लेकर नेपाल पहुंचा, जहां से करीब तीन क्विंटल 68 किलोग्राम गांजा 35 पैकेट में बनाकर ट्रक के अंदर तहखाने में छुपाकर रखा गया था. उसके बाद ट्रक को कांटी के लिए रवाना किया गया. हालांकि मोतीपुर के पनसलवा स्थित एक लाइन होटल पर ट्रक लाइनअप के लिए एक और तस्कर के इंतजार में रुका था. इसकी सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी शुरू कर दी. इस दौरान ट्रक के बने तहखाने से 35 पैकेट में रखे करीब तीन क्विंटल 68 किलोग्राम गंजा बरामद किया गया़ मौके से चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में चालक समेत आधा दर्जन तस्करों कें खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर चालक को जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि चालक से मिले सुराग के आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version