मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर जंक्शन से 15.4 किलो गांजा बरामद हुआ है. अनुमानित कीमत दो लाख 31 हजार रुपये है. आरपीएफ प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में रात्रि गश्ती चल रही थी. इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या- 1 पर स्थित न्यू एफओबी के नीचे यात्री प्रतीक्षालय में रात के 2 बजे, दो बैग लावारिस अवस्था में पड़ा हुआ था. शंका होने पर आरपीएफ की टीम ने बैग के बारे में वहां पर मौजूद यात्रियों से पूछताछ की, लेकिन कोई भी यात्री बैग के बारे में नहीं बताया. बाद लावारिस अवस्था में पड़े दोनों बैग को चेक किया गया, तो दोनों बैग में कुल 14 पैकेट में गांजा जैसा पदार्थ पाया गया. तत्काल एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्ती सूची बनाते हुए आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिये मामले को जीआरपी के हवाले कर दिया गया. बता दें कि हाल के दिनों में शराब के साथ अब ट्रेनों से गांजा की तस्करी की रफ्तार बढ़ गयी है. इस अभियान के दौरान आरपीएफ की ओर से महेंद्र कुमार, रीतेश कुमार, मोहन प्रसाद मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है