पंडालों में विराजे गणपति, जयकारों में गणेशोत्सव की धूम
शहर में कई जगह पूजा समितियों ने प्रतिमाएं स्थापित कर अर्चना की
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहर में शनिवार को गणेशोत्सव की धूम रही. कई जगहों पर सार्वजनिक रूप से गणेश पूजनोत्सव का आयोजन किया गया. गोला रोड, तिलक मैदान रोड, खादी भंडार और भगवानपुर चौक पर भव्य पंडाल बनाये गये हैं. इनमें श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजन-अर्चन शुरू किया गया. गोला रोड स्थित मूविंग प्रतिमा देखने के लिए भक्तों की कतार लगी रही. यहां गणेशजी का सिर और हाथ को घूमते हुए दिखाया गया है. भगवान गणेश लोगों को आशीर्वाद देते हुए दिख रहे हैं. यहां सात दिनों तक भगवान की पूजा होगी. खादी भंडार कैंपस में भी पूजा की गयी. इसके बाद जागरण हुआ. भगवानपुर चौक स्थित एनएच 28 के समीप गणेशोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यहां भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर शाम चार बजे से पूजा होगी. इसके बाद गणेश पुराण की कथा सुनायी जाने के साथ आरती की गयी. भक्तों में प्रसाद भी बंटा. तिलक मैदान रोड स्थित नवयुवक समिति के मुख्य द्वार पर भी धूमधाम से गणेश पूजा की गयी. यहां पूजन व दर्शन के लिए शाम में भक्तों की भीड़ लगी रही. जवाहर लाल रोड स्थित घिरनी पोखर माई स्थान में भगवान गणेश के मंदिर में चार दिनों तक पूजा हुई. यहां 11 सितंबर को हवन व यज्ञ के साथ पूर्णाहुति होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है