पूर्व मंत्री की गाड़ी से गैरेज संचालक का पुत्र हुआ घायल, अस्पताल में भर्ती
पूर्व मंत्री की गाड़ी से गैरेज संचालक का पुत्र हुआ घायल, अस्पताल में भर्ती
-सदर थाना से सटे भगवानपुर बैंक ऑफ इंडिया के समीप की घटना- घटना के समय पूर्व मंत्री गाड़ी में नहीं थे मौजूद
मुजफ्फरपुर.
सदर थाना से सटे भगवानपुर बैंक ऑफ इंडिया के समीप शुक्रवार की दोपहर गैरेज संचालक वह मोटर पार्ट्स कारोबारी मो. मुर्तजा के पुत्र मो. फरदीन (18) को एक पूर्व मंत्री सह विधायक की गाड़ी से ठोकर लग गयी. घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी हालत में मो. फरदीन को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह मूल रूप से मनियारी थाना क्षेत्र के मोरनिस गांव का रहनेवाला है. उसके पिताजी मो. मुर्तजा का मझौलिया चौक पर गैरेज व मोटर पार्ट्स की दुकान है. घटना के समय वह टावर लाने के लिए भगवानपुर चौक की ओर जा रहा था. जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके जबरा टूट गया है, हाथ की दो अंगुली टूट गयी है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया की पूर्व मंत्री की गाड़ी ने पीछे से बाइक में ठोकर मारी है. जख्मी युवक सड़क किनारे पड़ा हुआ था. स्थानीय लोगों की मदद से उसको इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. बताया जाता है कि घटना के समय पूर्व मंत्री गाड़ी में मौजूद नहीं थे. उनका चालक गाड़ी लेकर निकला था. अंदर बॉडीगार्ड भी बैठे होने की जानकारी मिली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है