-नगर आयुक्त ने डीएम को पत्र लिखकर दूसरे जगह 04 से 05 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया
– पताही हवाई अड्डा से शुरू होने वाले उड़ान के कारण एयरपोर्ट अथॉरिटी से नहीं मिल सकता है एनओसीमुजफ्फरपुर.
शहर से लगभग दस किमी दूर रेवा रोड में पताही हवाई अड्डा से सटे रौतनिया में बने नगर निगम का कचरा डंपिंग साइट हटेगा. नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने 04 से 05 एकड़ के बीच दूसरी जगह जमीन उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को पत्र लिख आग्रह किया है. दरअसल, मुजफ्फरपुर का चयन स्मार्ट सिटी के बाद सिटीज 2.0 के लिए हुआ है. मुजफ्फरपुर शहर को क्लीन व ग्रीन बनाने के लिए 150 करोड़ रुपये भी मिलना है. ऐसे में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (एसडब्ल्यूएम) के पर काम होना है. नये सिरे से कचरा प्रोसेसिंग प्लांट लगाने की योजना है. इसके लिए रौतनिया में जो अभी डंपिंग साइट है. वहां एनओसी देने से नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मना कर दिया है. कारण कि अभी पताही हवाई अड्डा से हवाई सेवा की शुरुआत की कवायद चल रही है. ऐसे में हवाई अड्डा के 20 किलोमीटर की परिधि में कोई लैंडफिल साइट नहीं हो सकता है. इसलिए, उपयुक्त रौतनिया स्थित लैंडफिल साइट को सिटीज 2.0 के तहत ठोस कचरा प्रबंधन पर होने वाले कार्य के लिए उपयुक्त नहीं बताया गया है. बता दें कि रौतनिया में नगर निगम का लगभग 22 एकड़ के आसपास जमीन है. कुछ हिस्से में ही लैंडफिल साइट बना है. बाकी, हिस्सा अभी भी खाली है.लंबे समय से लैंडफिल साइट हटाने की भी चल रही है मांग
रौतनिया से कचरा डंपिंग प्वाइंट को हटाने के लिए काफी लंबे समय से मांग चल रही है. आसपास के ग्रामीण इसके लिए हमेशा आवाज उठाते आ रहे हैं. कारण कि गर्मी के दिनों में यहां काफी दुर्गंध रहता है. मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ा है. नगर निगम की तरफ से अगर रौतनिया से डंपिंग साइट को हटाया जाता है, तब आसपास के ग्रामीण काफी खुश होंगे.शहरी क्षेत्र में तीन जगहों पर बनेगा कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन
शहरी क्षेत्र में भी तीन जगहों पर कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण होना है. अभी चंदवारा में कचरा को डंप कर यहां से धीरे-धीरे उठा रौतनिया भेजा जाता है. नगर आयुक्त ने सिटी 2.0 के तहत काम शुरू होने की स्थिति में दो अन्य जगहों की भी आवश्यकता जताई है. इसके लिए भी जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शहर के सिकंदरपुर इलाके व चतुर्भुज स्थान से सटे कालीबाड़ी रोड में लगभग 1200 वर्गमीटर जमीन की उपलब्ध कराने का आग्रह किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है