गरीबनाथ मंदिर को 72 लाख 21 हजार का लाभ

वित्तीय वर्ष 2023-24 में गरीबनाथ मंदिर में दान व पूजा के मद में एक करोड़ तीन लाख रुपये जमा हुए थे. इसमें 85 लाख 80 हजार खर्च हुए व 17 लाख 19 हजार रुपये की आमदनी रही.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 9:10 PM
an image

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरजनवरी से दिसंबर तक गरीबनाथ मंदिर को 72 लाख 21 हजार की आमदनी हुई है. इन महीनों में एक करोड़ 33 लाख 38 हजार दान व पूजा मद में आये हैं. इसमें पुजारियों व कर्मचारी के मानदेय में 57 लाख 82 हजार खर्च हुए हैं. तीन लाख 35 हजार बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड को दिया गया. बची हुई राशि गरीब नाथ मंदिर न्यास के खाते में है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में गरीबनाथ मंदिर में दान व पूजा के मद में एक करोड़ तीन लाख रुपये जमा हुए थे. इसमें 85 लाख 80 हजार खर्च हुए व 17 लाख 19 हजार रुपये की आमदनी रही. इस लिहाज से इस वर्ष मंदिर को अच्छी आमदनी हुई है, जबकि इस वित्तीय वर्ष में अभी तीन महीने बाकी हैं.

मंदिर के प्रति असीम श्रद्धा से जमा हो रही राशि

मंदिर के प्रति दिन-ब-दिन लोगों की बढ़ती श्रद्धा से यहां पूजा-पाठ करनेवालों की संख्या बढ़ रही है. लाेग मंदिर की दान पेटी में स्वेच्छा से दान कर रहे हैं. इससे मंदिर की आय बढ़ी है. यहां गाड़ियों की पूजा की संख्या भी पहले से काफी बढ़ी है. दूर-दूर से लोग यहां पूजा करने आते हैं. श्रावण के महीने में मंदिर की दान पेटी में अच्छी रकम जमा हो जाती है. इस महीने में भक्तों का उत्साह अधिक रहता है. काॅंवर लेकर आने वाले भक्त भी जल के साथ पांच-दस का सिक्का भी अर्घा में डालते हैं. मंदिर की आमदनी का यह मुख्य स्रोत है. इस कारण मंदिर की आमदनी बढ़ रही है. गरीबनाथ मंदिर न्यास के सचिव एनके सिन्हा ने बताया कि मंदिर के प्रति लोगों की श्रद्धा से मंदिर की आय बढ़ी है. मंदिर में आने वाले फंड का जनकल्याणकारी कार्यों के लिए भी उपयोग किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version