-पुजारियों के धरने के कारण मंदिर के राजस्व को हो रही क्षति-पूजा नहीं होने से फूल, माला व प्रसाद का बाजार गिरा मुजफ्फरपुर. मांगों को लेकर कर्मचारियों की हड़ताल तो होती रहती है, लेकिन मंदिर के सेवइतों व पुजारियों की हड़ताल शहर ही नहीं, देश के लिए भी अनोखी घटना है. गरीबनाथ न्यास समिति के अध्यक्ष व सचिव को हटाने की मांग पर सेवइत और पुजारी पिछले 11 दिनों से धरना दे रहे हैं. मंदिर में वे पूजा-पाठ नहीं करा रहे हैं. इससे मंदिर के राजस्व की क्षति हो रही है. पूजा नहीं कराने के कारण यहां के फूल व प्रसाद के बाजार पर भी असर पड़ा है. गरीबनाथ मंदिर के आसपास के फूल और प्रसाद दुकानदारों की मानें तो रोज यहां पूजन सामग्रियों के अलावा माला व प्रसाद का करीब एक लाख से अधिक का कारोबार होता है. लेकिन पिछले 11 दिनों से पुजारियों के धरना पर बैठने के कारण बाजार में करीब 60 फीसदी की गिरावट है. कुछ भक्त खुद से पूजा कर रहे हैं, वही फूल माला और प्रसाद खरीद रहे हैं. भक्तों की असुविधा पर न्यास समिति नहीं ले रहा नोटिस : मंदिर में मुजफ्फरपुर ही नहीं, आसपास के जिलों के लोग भी पूजा सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान कराने के लिए पहुंच रहे हैं. पुजारियों के धरने से अधिकतर भक्तों को बिना पूजा कराये ही वापस जाना पड़ रहा है. इससे भक्तों को काफी असुविधा हो रही है. हैरत की बात है कि 11 दिन बीत जाने के बाद भी न्यास समिति पूजा-पाठ विधिवत तरीके से कराने पर नोटिस नहीं ले रहा है. न्यास के सचिव एनके सिन्हा इस पर कुछ बोलने से इनकार कर रहे हैं. वहीं पदेन उपाध्यक्ष एसडीओ अमित कुमार न्यास की बैठक में यह मुद्दा उठाने की बात कह रहे हैं. विधायक विजेंद्र चौधरी ने दिया धरना को समर्थन सेवइतों व पुजारियों के धरना को नगर विधायक विजेंद्र चौधरी ने समर्थन दिया है. वे शनिवार की दोपहर धरना स्थल पर सेवइतों के साथ बैठे. धरना स्थल पर पिछले चार दिनों अनशन कर रहे गोरक्षा समिति के राजेश चंद्र श्रीवास्तव की तबियत बिगड़ने पर उन्हें डॉक्टर के परामर्श पर स्लाइन चढ़ाया गया. धरना पर अब तक न्यास समिति के संज्ञान नहीं लेने पर मंदिर के सेवइत अभिषेक पाठक ने भी रविवार से अनशन करने की बात कही. उन्होंने इस संबंध में एसडीओ पूर्वी को आवेदन सौंपा. मंदिर के प्रधान पुजारी पं.विनय पाठक ने कहा कि धरना के संदर्भ में न्यास के अध्यक्ष को अवगत करा दिया गया है. अभी तक उनका कोई निर्देश नहीं मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है