14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी महोत्सव पर गरीबनाथ मंदिर खर्च करेगा चार लाख रुपए, डीएम तय करेंगे कहां लगेगा अरघा

मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर ट्रस्ट ने बैठक कर श्रावणी महोत्सव के लिए राशि आवंटित कर दी है. यह राशि मंदिर की साज-सज्जा, बिजली और साफ-सफाई पर खर्च की जाएगी.

Shravani Festival 2024: मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर न्यास ने मंदिर परिसर में बैठक कर श्रावणी महोत्सव के लिए चार लाख की राशि स्वीकृत की. इस राशि से मंदिर की सजावट, बिजली व सफाई व्यवस्था के साथ मंदिर परिसर का बैरिकेडिंग भी दुरुस्त की जायेगी. न्यास के अध्यक्ष सह पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव मिहिर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में सदस्यों ने इस पर मुहर लगायी. बैठक के दौरान सेवइतों ने मीटिंग रूम के बाहर प्रदर्शन किया. मीटिंग समाप्त होने के बाद जब अध्यक्ष निकल रहे थे तब भी सेवइतों व पुजारियों ने मुर्दाबाद के नारे लगाये.

बैठक में न्यास के सदस्यों से भिड़े सेवइत व पुजारी

बैठक में सचिव एनके सिन्हा, उपाध्यक्ष पदेन एसडीओ अमित कुमार, कोषाध्यक्ष पुरेंद्र प्रसाद, सदस्य सुरेंद्र कुमार व एपी शुक्ला मौजूद थे. बैठक समाप्त होने के बाद सेवइतों व पुजारियों ने अध्यक्ष व सचिव को हटाने के लिए न्यास सदस्यों से विवाद किया. न्यास के अध्यक्ष मिहिर सिंह और सचिव एनके सिन्हा के जाने के बाद सेवइत और पुजारी न्यास के सदस्यों से भिड़ गये.

सदस्यों के साथ गाली-गलौज भी हुई. इसके बाद सेवइतों ने जबरन तीन सदस्यों ने अध्यक्ष और सचिव को हटाने की मांग के आवेदन पर हस्ताक्षर कराया. सदस्य एपी शुक्ला के साथ सेवइयों और पुजारियों ने करीब आधे घंटे तक बदसलूकी की. सदस्य एपी शुक्ला ने कहा कि अध्यक्ष और सचिव को हटाने के लिए मेरे अलावा कोषाध्यक्ष पुरेंद्र प्रसाद और सदस्य डॉ सुरेंद्र कुमार से हस्ताक्षर कराया गया. उन्होंने कहा कि हमलोग बाबा के प्रति निष्ठा के लिए ही मंदिर से जुड़े हैं. ऐसे रवैये से मंदिर की प्रतिष्ठा धूमिल होगी.

Also Read: श्रावणी मेला : गंगा घाट पर जेसीबी से समतलीकरण का काम शुरू

डीएम तय करेंगे कि कहां लगेगा अरघा

सावन में मंदिर परिसर के अंदर अरघा लगाने के लिए सेवादार साईं सहित अन्य समाजसेवियों ने न्यास अध्यक्ष मिहिर कुमार सिंह से मांग की. न्होंने कहा कि सावन में कांवरियों के मार्ग और जलाभिषेक की व्यवस्था संबंधी कार्यों को जिला प्रशासन तय करेगा. अरघा कहां लगेगा, यह डीएम तय करेंगे. मंदिर न्यास इस कार्य में हस्तक्षेप नहीं कर सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें