पर्यटन के तौर पर विकसित होगा गरीबस्थान, दूधनाथ व साहू पोखर मंदिर
पर्यटन के तौर पर विकसित होगा गरीबस्थान, दूधनाथ व साहू पोखर मंदिर
मुजफ्फरपुर. पर्यटन विभाग द्वारा गरीबस्थान मंदिर, साहू पोखर मंदिर, मुशहरी स्थित बाबा दूधनाथ मंदिर व शहीद खुदीराम बोस स्मारक फांसी स्थल को पर्यटकीय तौर पर विकसित किया जाना है. इसको लेकर विभाग की ओर से पर्यटकीय विकास की योजना तैयार हो रही है. इन जगहों पर आने वाले पर्यटकों को सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए विभाग ने इन स्थलों के आधारभूत संरचना के विकास के संबंध में जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है. इस संबंध में डीएम सुब्रत कुमार सेन ने एडीएम रेवेन्यू संजीव कुमार को चयनित स्थलों के संबंध में एक सप्ताह के अंदर पूरी रिपोर्ट देने को कहा है. इन जगह को विकसित करने व सौन्दर्यीकरण को लेकर खाता, खेसरा, रकबा, नजरी नक्शा के साथ रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया है, ताकि उसे बिहार विधानसभा सचिवालय को उपलब्ध कराया जा सके. इसके साथ ही साहू पाेखर मंदिर व बाबा दूधनाथ मंदिर धार्मिक न्यास बोर्ड से निबंधित है या नहीं इसके संबंध में भी रिपोर्ट भेजने काे कहा है.बताते चले कि पूर्व में इन महत्त्वपूर्ण स्थलों के विकास को लेकर पर्यटन विभाग की ओर से रिपोर्ट की मांग की गयी थी. सावन महीने में बाबा गरीबनाथ धाम में लाखों की संख्या में श्रद्धालु दूसरे जिलों से आकर करीब 80 किमी की पैदल कांवरयात्रा का जलाभिषेक करते है. इसी तरह मुशहरी दूधनाथ मंदिर में भी सावन महीने में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है