गैस सिलेंडर लोड गाड़ी ने दो बच्चों को मारी ठोकर, हंगामा
गैस सिलेंडर लोड गाड़ी ने दो बच्चों को मारी ठोकर, हंगामा
बरुराज थाना क्षेत्र के कुआही गांव में हुई घटना, गाड़ी छोड़ भागा चालक प्रतिनिधि, मोतीपुर बरूराज थाना क्षेत्र के कुआही गांव में शनिवार की शाम रसोई गैस लदी एक गाड़ी ने दो बच्चों को ठोकर मार दी. घटना में जख्मी मुकेश कुमार और अमरजीत कुमार को पीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक इलाज कर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. फिर दोनों को डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. वहीं घटना के बाद चालक गाडी छोड़कर फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने कुछ देर तक पुलिस को भी मौके पर रोक लिया. जिस गाड़ी से ठोकर लगी थी, उसे ग्रामीणों ने घेर लिया. बाद में जिला पार्षद पूनम देवी के हस्तक्षेप के बाद ग्रामीणों ने गाड़ी को पुलिस के हवाले कर दिया. जख्मी बच्चों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार दुबे ने बताया कि गाड़ी को जब्त कर लिया गया है़ कार्रवाई की जा रही है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है