गैसलाइटिंग मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी मनोवैज्ञानिक समस्या

गैसलाइटिंग मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी मनोवैज्ञानिक समस्या

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 9:09 PM

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

गोला रोड स्थित फ्री कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर में रविवार को मनोवैज्ञानिक समस्या गैसलाइटिंग पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. लायनेस क्लब की ओर से बच्चों में मनोवैज्ञानिक समस्या गैसलाइटिंग पर वक्ताओं ने विचार रखें. क्लिनिकल साइकोलॉजी एक्सपर्ट संयुक्ता अग्रवाल ने बताया कि गैसलाइटिंग एक मानसिक प्रक्रिया है, जिसमें व्यक्ति के विश्वास को धोखा देकर उन्हें अपने स्वार्थों के लिए नियंत्रित किया जाता है. यह विचारशीलता, खोज और स्वीकृति के बिना व्यक्ति अपनी सूझ को खो देता है. मानसिक स्वास्थ्य से इसका गहरा संबंध है. कार्यशाला के काउंसेलिंग सेशन में दर्जनों बच्चों ने अपनी परेशानियों को साझा किया और गैसलाइटिंग से जुड़ी हुई समस्यायों को बताया. मेंटर संयुक्ता अग्रवाल ने मनोवैज्ञानिक सुझाव के साथ कई कारगर टिप्स दिये. इस मौके पर लायनेस क्लब की अध्यक्ष अलका अग्रवाल, सचिव मीता अग्रवाल, निशी कुमारी वर्मा, रौनक साहू, अंकित कुमार, खुशी कुमारी, फरहीन तबस्सुम व शिवम् कुमार की सराहनीय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version