एडमिशन दिया, सेमेस्टर एक्जाम करा रिजल्ट जारी; अब कह रहे-नहीं भर सकते परीक्षा फाॅर्म
पीजी सेकेंड सेमेस्टर का परीक्षा फाॅर्म भरने से रोके जाने के बाद एलएस काॅलेज में संगीत विभाग के छात्र-छात्राएं गुरुवार काे तीसरे दिन विवि पहुंचे.
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर पीजी सेकेंड सेमेस्टर का परीक्षा फाॅर्म भरने से रोके जाने के बाद एलएस काॅलेज में संगीत विभाग के छात्र-छात्राएं गुरुवार काे तीसरे दिन विवि पहुंचे. डीएसडब्ल्यू से मिले छात्र-छात्राओं ने कहा कि प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा दे दी है और उसका परिणाम भी जारी हो चुका है. अब सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा के लिए उन्हें फाॅर्म भरने से रोका जा रहा है. डीएसडब्ल्यू से छात्र हित में फाॅर्म भरने की अनुमति मांगी. छात्राें के साथ एआइएसएफ के जिलाध्यक्ष महिपाल ओझा व छात्र लोजपा (रा) के प्रदेश प्रधान महासचिव गोल्डेन सिंह भी थे. छात्र नेताओं ने कहा कि यूजी व पीजी के विषय में अंतर है, ताे छात्राें की गलती नहीं है. जाे भी नियम है, उसका पालन एडमिशन के समय ही हाेना चाहिए था. काॅलेज की ओर से परीक्षा फाॅर्म भरने से राेके जाने के बाद साेमवार से ही छात्र विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. छात्राें का कहना है कि आर्ट्स से ग्रेजुएशन करने के बाद संगीत से पीजी के लिए आवेदन किये. उस समय किसी ने इसकी जानकारी भी नहीं दी. अब एक सेमेस्टर पूरा हाेने के बाद उन्हें फाॅर्म भरने से राेका जा रहा है. ऐसे में उनका दाे साल बर्बाद हाे जायेगा. क्या है मामला संगीत में स्नातक नहीं होने के बाद भी कई छात्रों का पीजी संगीत में नामांकन लिया गया है. कई छात्रों ने स्नातक में इतिहास सहित अन्य नन प्रैक्टिकल विषय लिए थे. पीजी में संगीत विषय में नामांकन ले लिया है. फर्स्ट सेमेस्टर में एक्सटर्नल ने इस पर सवाल उठाया, जिसके बाद जांच हुई तो कई छात्र-छात्राओं के नामांकन में नियमों की अनदेखी सामने आयी. बताते हैं कि उसी के आधार पर उन्हें सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा के लिए फाॅर्म भरने से रोक दिया गया है. 12 नवंबर तक विवि की ओर से सेकेंड सेमेस्टर का फाॅर्म भरने के लिए समय दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है