एइएस से बचाव के बारे में जानकारी दी
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को तेपरी पंचायत में संध्या चौपाल का आयोजन कर एइएस से बचाव के बारे में जानकारी दी गयी.पीएचसी प्रभारी डॉ नौशाद अहमद ने बताया कि लोगों की सतर्कता से एइएस पर काबू पाया जा सकता है.
बंदरा़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को तेपरी पंचायत में संध्या चौपाल का आयोजन कर एइएस से बचाव के बारे में जानकारी दी गयी.पीएचसी प्रभारी डॉ नौशाद अहमद ने बताया कि लोगों की सतर्कता से एइएस पर काबू पाया जा सकता है. इसके लिए लोगों में जागरूकता लायी जा रही है. उन्होंने बताया कि बच्चों को दिन में धूप में बाहर नहीं निकलने दें. रात में खाली पेट नहीं सुलाएं. किसी भी बच्चे में चमकी या तेज बुखार या फिर कोई असामान्य लक्षण दिखायी दे तो उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराये. मौके पर मेडिकल टीम के साथ संबंधित क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता भी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है