किसानों को गो पालन का दिया प्रशिक्षण

किसानों को गो पालन का दिया प्रशिक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 10:27 PM
an image

सरैया़ कृषि विज्ञान केंद्र सरैया में सोमवार को वरीय वैज्ञानिक डॉ. रामकृष्ण राय के नेतृत्व में गो पालन पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हो गया. प्रशिक्षणार्थियों के बीच भूतपूर्व सैनिक सह समाजसेवी किशोर कुणाल ने प्रमाण पत्र वितरण किया. प्रशिक्षण का उद्देश्य किसानों को गाे पालन की उन्नत तकनीकों, स्वास्थ्य प्रबंधन, पोषण और डेयरी उत्पादकता बढ़ाने के व्यावहारिक ज्ञान से सशक्त बनाना था. मौके पर डॉ राय ने किसानों को गाय पालन में आधुनिक तकनीकों को अपनाने और व्यावसायिक डेयरी फार्मिंग के लिए प्रेरित किया. किसानों को पशुओं के चारे प्रबंधन, रोग-निवारण, प्रजनन तकनीक और बाजार तक पहुंच के बारे में जानकारी दी. उन्नत तकनीकों और उचित प्रबंधन से दूध उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ किसानों की आय को दोगुनी की जा सकती है. मौके पर केंद्र के अन्य वैज्ञानिक डॉ तरुण कुमार, डॉ रजनीश सिंह, प्रोग्रामर मनोज कुमार, कुमारी प्रतिभा, सुमन कुमार सहित विभिन्न प्रखंडों से आये 25 प्रतिभागी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version