Loading election data...

इंस्टाग्राम पर प्यार, असम से 1027 किमी दूरी तय कर पहुंची मुजफ्फरपुर

समलैंगिक शादी करने की है जिद

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 9:38 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर कहते हैं प्यार अंधा होता है. पहले जब एक लड़का व एक लड़की एक दूसरे के प्रति दिल में छिपी भावनाओं का इजहार करते थे तो वह प्यार कहलाता था. लेकिन, आज इस डिजिटल दुनिया ने प्यार की परिभाषा ही बदल दी है. सोशल साइट्स इसमें अहम रोल अदा कर रही है. इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद असम की एक लड़की को मुजफ्फरपुर के एक नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा से प्यार हो गया. दोनों एक दूसरे से चार महीने तक इंस्टाग्राम से चैटिंग की. फिर, एक दूसरे के साथ जीने- मरने की कसमें खाने लगे. असम की लड़की को अपनी समलैंगिक मित्र से दूर रहना मंजूर नहीं था. वह चार दिन पहले ही असम के होजाई जिला से ट्रेन पकड़ कर 1027 किलोमीटर की दूरी तय करके मुजफ्फरपुर पहुंच गयी. जंक्शन पर उतरते ही उसको रिसीव करने के लिए उसकी समलैंगिक मित्र पहुंची हुई थी. उसको साथ लेकर नगर थाना क्षेत्र स्थित अपने घर पहुंची. परिजन पूछे की यह कौन है तो बोली कि मेरी दोस्त से है. असम से घूमने के लिए आयी है. इस बीच दोनों अंदर ही अंदर समलैंगिक शादी करने की प्लानिंग कर ली. असम की युवती बुधवार को नगर थाना क्षेत्र स्थित एक साइबर कैफे में ट्रेन का दो टिकट कटवाने के लिए पहुंचे. इसकी जानकारी शहर की छात्रा के परिजनों को दी. दोनों को जब आमने- सामने बैठा कर पूछा गया तो बताया कि वे दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं, दोनों अलग होकर जिंदा नहीं रहेंगे. असम की युवती का कहना था कि उसके साथ अपनी बेटी को जाने दे. दोनों आपस में शादी करके काफी खुश रहेंगे. इसके बाद छात्रा के परिजन आक्रोशित होकर दोनों को एक दूसरे से अलग कर दिया. दोनों को अलग- अलग कमरे में बंद कर दिया तो दोनों दीवार में सिर पीटने लगे. फिर, चाकू लेकर हाथ की नस काटने की धमकी देने लगे. मोहल्ले के लोगों की मदद से दोनों को सुरक्षित कमरे से बाहर निकाला गया. फिर, नगर थाने की पुलिस को सूचना दिया गया. पुलिस दोनों लड़कियों के आधार कार्ड की जांच की तो उनकी उम्र 18 साल से अधिक मिली. फिर, दोनों को थाने लाया गया. यहां उनको महिला दारोगा निलू कुमारी समेत अन्य महिला पुलिस पदाधिकारियों ने समझाने की कोशिश की. लेकिन, वे समझने को तैयार नहीं है. नगर थाने की पुलिस ने असम पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. फिर, असम की युवती के परिजन मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो चुके हैं. पुलिस का कहना है कि फिलहाल दोनों को थाने पर ही रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version