Loading election data...

फुटबॉल मैच में आपत्ति सही मिलने पर जीडी मदर को जीत का प्वाइंट

फुटबॉल मैच में आपत्ति सही मिलने पर जीडी मदर को जीत का प्वाइंट

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 1:07 AM

मुजफ्फरपुर. स्थानीय खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में प्रथम मुहम्मद शोएब उर्फ लाल भाई मेमोरियल जूनियर ब्वॉयज फुटबॉल लीग टूर्नामेंट में जागृति फुटबॉल टीम और जी डी मदर इंटरनेशनल स्कूल फुटबॉल टीम के बीच खेला गया. इसमें जागृति फुटबॉल टीम के द्वारा 13 गोल किया गया, लेकिन जीडी मदर ओर जागृति फुटबॉल टीम के विरुद्ध उनके चार खिलाड़ियों के विरुद्ध अधिक उम्र के खिलाड़ी होने पर आपत्ति दर्ज करायी गयी. जांच में एक के विरुद्ध सही मिलने पर जागृति फुटबाल टीम को चेतावनी देते हुए गलत आचरण के लिए जागृति फुटबॉल टीम को जीत का प्वाइंट नहीं देते हुए जीत का प्वाइंट जी डी मदर स्कूल टीम को दिया गया. उद्घाटन मुजफ्फरपुर फुटबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी सचिव सुनील कुमार सिंह, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, गुड्डू मुहम्मद नाजिर, इरशाद मलिक, पूर्व महिला फुटबॉल खिलाड़ी कल्पना सिंह ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया. जागृति फुटबॉल टीम के द्वारा दवाब बनाया गया पूरे मैच में कुल 13 गोल किये गये. वहीं जीडी मदर की ओर जागृति फुटबॉल टीम के विरुद्ध अधिक उम्र के चार खिलाड़ियों को खिलाने पर आपत्ति जतायी. इसकी जांच टूर्नामेंट कमिटी की गयी और एक खिलाड़ी जर्सी नंबर 23 विक्रम कुमार के विरुद्ध आरोप सही पाया गया जांच में उनकी उम्र 2007 का पाया गया, जबकि वर्ष जनवरी 2009 से पहले के उम्र के बच्चों को भाग लेने की अनुमति नहीं थी. इसके बाद खिलाड़ियों के भविष्य को देखते हुए टीम को स्क्रैच नही किया गया, क्योंकि अगर टीम को स्क्रैच कर दिया जाता तो जो सही उम्र के खिलाड़ी है ओ आगे खेलने से वंचित हो जाते. इसलिए जागृति टीम को चेतावनी देते हुए जीत का प्वाइंट जीडी मदर की टीम को मिला. निर्णायक के रूप में मुहम्मद सलाउद्दीन, सुरेश महतो, दीपक कुमार व मणिराज ने किया. टूर्नामेंट संयोजक मुहम्मद सलाउद्दीन ने 18 का मैच यंग बॉयज फुटबॉल टीम और किंग कोबरा बी टीम के बीच खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version