15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला रोप स्किपिंग प्रतियोगिता में जीडी मदर स्कूल चैंपियन

जिला रोप स्किपिंग प्रतियोगिता में जीडी मदर स्कूल चैंपियन

मुजफ्फरपुर.

जिला रोप स्किपिंग संघ के तत्वावधान में रविवार को 12वीं जिला रोप स्किपिंग प्रतियोगिता का आयोजन जीडी मदर स्कूल में किया गया. इसमें सर्वाधिक अंक लेकर जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल की टीम ओवर आल चैंपियन, सेंट जेवियर स्कूल दूसरे स्थान पर व तृतीय स्थान पर केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ झपहा रही. प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों 200 सौ से अधिक बच्चों ने भाग लिया. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि में डीएसपी सीमा देवी, प्राचार्य ममता रानी, जीडी मदर के निर्देशक पंकज कुमार, कविता प्रसाद साह, जिला संघ के सचिव रवि कपूर, राज्य संघ के सचिव भारत साहू, संयुक्त सचिव अरविंद कुमार, विकाश सिंह राजपूत समाजसेवी दीपक राज ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. आयोजन में आयुष केजरीवाल, रचित अत्री, अभिषेक रंजन, रणप्रताप जैसवाल, कल्पना सिंह, राजीव ने योगदान दिया.

प्रतियोगिता के विजेता :

बालिका वर्ग में होप में श्रेया, तालिका, आयशा, स्पीड स्प्रिंट में पायल, दर्पण, रिया, सब जूनियर में होप में आराध्य, आराध्य कुमारी, इप्सा, स्पीड में आसिता, इरफान, आध्या प्रथम-द्वितीय व तृतीय विजेता रहे. लेग स्विच में आतिफा, बैक होप में सौम्या विजेता. जूनियर होप में सेजल, अनन्या, स्पीड स्प्रिंट में शताक्षी, अपराजिता, निधि, एंड्यूरेंस में नेहा, भारती, स्वेकाशा, 1 लेग स्विच में पड़ीथी, सौम्या, सीनियर कैटेगरी में होप में सोनी, अनुराधा, माही, स्पीड स्पीड में वर्षा, सलोनी, 1 लेग स्विच में सौम्या, टीम इवेंट में डबल टच में तूलिका, पायल, आयशा, पर्फी स्टाइल में वर्षा, सौम्या, स्पीड रिले का अपराजिता सिंह, सेजल, भारती, सलोनी, ब्यूटी, अंजलि, स्वेच्छा, शताक्षी, स्पीड ऑफ में वैभव, हर्ष, आदित्य, अंश, शोभित राज, शांतनु, रचित, ताबीज, निश्चल, प्रिंस विजेता रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें