-सीवरेज की पाइपलाइन बिछाने के बाद हाल ही में बनी थी सड़क – रातों-रात सड़क की मरम्मत का नगर आयुक्त ने दिया आदेश मुजफ्फरपुर. मौसम विभाग के पूर्वानुमान शहर में भीषण बारिश होने से पहले ही स्मार्ट सिटी से बनी सड़कें जगह-जगह धंसने लगी है. हाल ही में सीवरेज की पाइपलाइन बिछाने व मैनहोल के निर्माण के बाद सड़क बनायी गयी थी. गुरुवार को दिन में हुई हल्की बारिश के बाद ही यह सड़क धंस गयी है. सड़क के बीचों-बीच बड़ा-सा गड्ढा हो गया है. इससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थानीय लोगों ने गड्ढे की पहचान के लिए लकड़ी व कपड़ा से घेराबंदी कर दिया है. इधर, सूचना के बाद नगर आयुक्त नवीन कुमार ने स्मार्ट सिटी की एजेंसी को रातों-रात धंसी सड़क की मरम्मत करते हुए निर्माण का आदेश दिया है. नगर आयुक्त का कहना है कि पानी की पाइपलाइन में लीकेज होने के कारण सड़क के धंसने की शिकायत मिली है. एजेंसी को मरम्मत करने का आदेश दिया गया है. स्मार्ट सिटी से बनी अन्य जगहों पर भी सड़क का निरीक्षण कर स्मार्ट सिटी से रिपोर्ट मांगी गई है. ताकि, कहीं से और सड़क के धंसने की शिकायत नहीं मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है