गीता में मानव जीवन की सारी समस्याओं का समाधान : कंचन

गीता में मानव जीवन की सारी समस्याओं का समाधान : कंचन

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 12:58 AM

– ब्रह्मा कुमारीज ने आरिएंट क्लब में लगाया द्वादश ज्योतिर्लिंग मेला

मुजफ्फरपुर.

आमगोला रोड स्थित ओरिएंट क्लब में रविवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा द्वादश ज्योतिर्लिंग सह गीता ज्ञान के आध्यात्मिक रहस्य द्वारा जीवन जीने की कला प्रवचन माला का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन बिहार झारखंड सेवाकेंद्र की जोन इंचार्ज रानी दीदी, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्राे डॉ दिनेश चंद्र राय, एमआइटी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. मिथिलेश कुमार झा, एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओपी राय, प्रवचनकर्ता कंचन बहन, डिप्टी मेयर डॉ मोनालिसा, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया, बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह, मीना व अंजना ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस मौके पर रानी दीदी ने कहा कि द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन करने पर यह अहसास होगा कि भगवान शिव के साथ हमारा संबंध क्या है. कुलपति प्रो डॉ दिनेश चंद्र राय ने कहा सनातन धर्म बहुत मजबूत है. ब्रह्माकुमारीज लगभग 90 वर्षों से 137 देशों में सद्भावना फैला रही है. इससे पूर्व आम गोला रोड स्थित सुख शांति भवन से शोभा यात्रा निकाली गयी. इसको नगर विधायक विजेंद्र चौधरी और रानी दीदी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. झांकी में रथ पर श्री लक्ष्मी नारायण व सर्व आत्माओं के पिता शिव परमात्मा की पूजा करते श्री राम, श्री कृष्ण व राजा विक्रमादित्य को दर्शाया गया. गरीबनाथ मंदिर के सेवइत अमरनाथ पाठक ने द्वादश ज्योतिर्लिंग की आरती उतारी. इस मौके पर डॉ रंगीला सिंह, प्रो सुबोध कुमार सिन्हा, डॉ रामजी प्रसाद, डॉ नवीन कुमार, डॉ कंचन कुमार, पुरुषोत्तम लाल पोद्दार, सुधीर कुमार सिन्हा, रूपा सिन्हा, एचएल गुप्ता, रमेश केजरीवाल और विजय कुमार जायसवाल मुख्य रूप से मौजूद रहे. कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कंचन बहन ने गीता के आध्यात्मिक रहस्य पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि गीता एक मानसिक टॉनिक है. भगवान के द्वारा गया हुआ मधुर गीत है, गीता एक ऐसा शास्त्र है, जिसमें भगवान ने मानव जीवन की सर्व समस्याओं का समाधान दिया है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version