दिलमोहन बने टारगेटबॉल ईस्ट जोन के चेयरमैन
भारतीय टारगेटबॉल संघ की आमसभा हुई.
मुजफ्फरपुर. भारतीय टारगेटबॉल संघ की आमसभा हुई. इसमें दिलमोहन झा को टारगेटबॉल खेल में ईस्ट जोन का चेयरमैन नियुक्त किया गया. संघ के महासचिव डॉ सोनू शर्मा ने पत्र जारी कर जानकारी दी है. दिलमोहन झा के जिम्मे बिहार सहित झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओड़िसा, मणिपुर सहित सभी पूर्वोत्तर क्षेत्र में टारगेटबॉल खेल का विकास उनका लक्ष्य होगा. जिला खेल संयोजक अनिल सिन्हा, खेल निदेशक एलएस कॉलेज महेंद्र प्रसाद, खेल निदेशक आरडी एस कॉलेज डॉ रवि कुमार, जीडी मदर के निदेशक पंकज कुमार, चेस के राजीव सिन्हा, हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ फिरोजुद्दीन फैज, शारीरिक शिक्षक रागनी ठाकुर, शारीरिक शिक्षक अभिषेक अभिमन्यु, आकाश, पूर्व कोच गौरव कुमार आदि ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है